मणिपुर में हेरोइन, ‘ब्राउन शुगर’ समेत कई मादक पदार्थ जब्त किए गए, दो लोग गिरफ्तार

इंफाल, शनिवार, 26 अप्रैल 2025। मणिपुर के थौबल जिले में दो लोगों से ‘ब्राउन शुगर’ और हेरोइन समेत कई मादक पदार्थ जब्त किए गए जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को लिलोंग हाओरीबी इलाके के वांगमायुम बारुल आलम के घर तलाशी अभियान के दौरान ये मादक पदार्थ जब्त किए गए। पुलिस ने कहा, ‘‘अभियान के दौरान, उसके घर से कई मादक पदार्थ बरामद हुए। 3.9 किलोग्राम ‘ब्राउन शुगर’, सात साबुन के डिब्बे जिनमें संभवत: हेरोइन चूरा (12 ग्राम प्रति केस) था और 100 मिलीलीटर की कोडीन की सात बोतलें बरामद की गईं।’’ अधिकारी ने बताया कि बारुल आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके बाद की कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने उसी जिले के दारुल उलूम माखा में यांगखुबाम हाफी के घर से 1.14 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की। पुलिस ने बताया कि यह रकम मादक पदार्थ की बिक्री से मिली थी, साथ ही वहां से कई तरह के कैप्सूल भी जब्त किए गए। अधिकारी ने कहा कि मामले में जांच जारी है।


Similar Post
-
गीता प्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात उन्हें पुस्तकें भेंट कीं
गोरखपुर (उप्र), मंगलवार, 01 जुलाई 2025। गीता प्रेस के सात सदस्यीय ...
-
जम्मू-कश्मीर एसीबी ने जिला विकास परिषद के सदस्य को 50,000 रुपये रिश्वत लेते पकड़ा
श्रीनगर, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोध ...
-
केंद्रीय गृह सचिव ने लद्दाख के विकास की समीक्षा की
लेह/जम्मू, मंगलवार, 01 जुलाई 2025। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोह ...