'द भूतनी' का नया गाना 'तारारारा' रिलीज

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' को लेकर चर्चाओं में हैं। फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और काफी एक्साइटेड भी हैं। इस बीच मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'तारारारा' रिलीज कर दिया है, जिसे मीका सिंह ने गाया है। गाना काफी मजेदार है। लोग इस सॉन्ग को काफी पसंद कर रहे हैं। 'तारारारा' गाने में पलक तिवारी और सनी सिंह की केमिस्ट्री साफ देखने को मिल रही है। दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। पलक के डांस मूव्स फैंस के होश उड़ा देंगे। इस गाने के बोल फिल्म निर्देशक सिद्धांत ने लिखे हैं। यह गाना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और पार्टी थीम भी बन गया है। फिल्म में संजय दत्त, पलक तिवारी और सनी सिंह के अलावा मौनी रॉय भी लीड रोल में हैं। उनके किरदार का नाम 'मोहब्बत' है, जो एक भूतनी है।
संजय दत्त के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में मौनी ने कहा, "मैं संजय सर की फैन हूं। भला कौन उनका फैन नहीं है? वह बहुत अनुभवी और टैलेंटेड अभिनेता हैं, लेकिन उन्होंने एक बार भी सेट पर यह नहीं दिखाया। वह हमेशा हमें गाइड करते रहे। मैं उनके बारे में सोचती थी कि वह गंभीर होंगे, मगर वह सहज इंसान हैं। उनसे मिलकर और काम करके लगा कि वह सरल और मददगार इंसान हैं, उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।"
उन्होंने आगे कहा, "फिल्म में सभी यंग एक्टर्स बेहद प्रतिभाशाली हैं और उन्हें इसलिए चुना गया है, क्योंकि उन्होंने ऑडिशन में अच्छा प्रदर्शन दिया। आज के सितारों को यह फायदा है कि उनके पास एक तैयार की गई स्क्रिप्ट होती है और उनके संवाद उन्हें पहले ही बता दिए जाते हैं।" 'तारारारा' से पहले मेकर्स ने फिल्म का पहला ट्रैक 'महाकाल महाकाली' रिलीज किया था। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। यह 1 मई को रिलीज होगी। 'द भूतनी' को सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले दीपक मुकुट और संजय दत्त ने प्रोड्यूस किया है। हुनर मुकुट और मान्यता दत्त फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं।


Similar Post
-
तमन्ना भाटिया ने स्टाइलिश तस्वीरों के साथ शेयर किया 'जीवन का फलसफा'
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से ...
-
मीना कुमारी और मधुबाला की बायोपिक में काम करना चाहती हैं तृप्ति डिमरी
बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी, मीना कुमारी और मधुबाला की बायोपिक ...