एलन मस्क की मां संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं जैकलीन फर्नांडीस

जैकलीन फर्नांडीस एलन मस्क की मां मेय मस्क के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। ट्रडिशनल आउटफिट और माथे पर दुपट्टा रखकर जैकलीन ने मेय मस्क के साथ गणपति बप्पा के दर्शन किए। ये दिन इसलिए भी स्पेशल रहा क्योंकि इस प्रसिद्ध मंदिर में बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए उनके साथ सुपरमॉडल, डाइटिशियन, लेखिका और टेस्ला एंड स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क की मां मेय मस्क भी भी उनके साथ थीं। बता दें कि मेय मस्क अपनी किताब ‘ए वूमन मेक्स ए प्लान’ के हिंदी लॉन्च के लिए इस समय भारत में मौजूद हैं।


Similar Post
-
तमन्ना भाटिया ने स्टाइलिश तस्वीरों के साथ शेयर किया 'जीवन का फलसफा'
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से ...
-
मीना कुमारी और मधुबाला की बायोपिक में काम करना चाहती हैं तृप्ति डिमरी
बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी, मीना कुमारी और मधुबाला की बायोपिक ...