OTT प्लेटफॉर्म पर धमाकेदार एंट्री करेगी चियान विक्रम की वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2, 24 अप्रैल को होगी स्ट्रीम

img

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार चियान विक्रम की थ्रिलर फिल्म वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2 प्राइम वीडियो पर 24 अप्रैल से स्ट्रीम होगी। एस.यू. अरुण कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में चियान विक्रम लीड रोल में नजर आएंगे। उनके साथ इस थ्रिलर फिल्म में एस.जे. सूर्या, सुराज वेंजारामूडु, दुशारा विजयन और पृथ्वी राज अहम किरदार निभा रहे हैं। भारत समेत दुनियाभर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो के प्राइम मेंबर्स वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2 को 24 अप्रैल से तमिल के साथ-साथ तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में देख सकेंगे। प्राइम वीडियो ने वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2 के एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा की है। 

चियान विक्रम की अब तक की सबसे दमदार परफॉर्मेंस में से एक मानी जा रही है। एस.यू. अरुण कुमार द्वारा लिखी और निर्देशित यह फिल्म एक ग्रिटी सर्वाइवल थ्रिलर है, जिसमें जबरदस्त एक्टिंग, धुआंधार एक्शन और जी.वी. प्रकाश कुमार का शानदार म्यूजिक देखने-सुनने को मिलेगा। क्रिटिक्स की तारीफें बटोर चुकी वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2 अब 24 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिवली स्ट्रीम होगी। यह फिल्म तमिल में होगी, जबकि तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में इसका डब वर्ज़न भी उपलब्ध रहेगा।

मदुरै के एक भव्य मंदिर उत्सव की पृष्ठभूमि पर बनी वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2 की कहानी है काली की, जो एक किराना दुकान चलाने वाला, अपनी फैमिली से बेहद प्यार करने वाला पति और पिता है। उसकी ज़िंदगी अब सुकून में लगती है, लेकिन सब कुछ तब बदल जाता है जब उसका पुराना अतीत फिर सामने आ जाता है। उसके पुराने क्राइम बॉस पेरियावर रवि के रूप में। काली एक बार फिर उस अंधेरी दुनिया की तरफ खींचा चला जाता है, जिससे वो खुद को कभी आज़ाद मान चुका था। सिर्फ एक खतरनाक रात की घटनाओं पर बनी ये थ्रिलर वीरा धीरा सूरन: पार्ट 2 उस वक्त खून से सनी मोड़ लेती है जब काली को एसपी अरुणागिरी को मारने का टास्क दिया जाता है। एक तरफ वो अपने परिवार को बचाने की कोशिश कर रहा होता है, तो दूसरी तरफ उसका हिंसक अतीत फिर से उसका पीछा करने लगता है। इस बीच काली खुद को एक ऐसे जानलेवा खेल में फंसा पाता है, जहां हर तरफ से खतरे मंडरा रहे होते हैं और बचने का कोई आसान रास्ता नहीं होता। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement