सनी देओल की जाट ने 7 दिन में कमाए 57 करोड़
बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल की फिल्म जाट ने सात दिनों में भारतीय बाजार में 57 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म के रिलीज का सनी के फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे। फिल्म जाट के जरिए सनी देओल ने फिल्म गदर 2 के बाद करीब दो साल बाद वापसी की है। फिल्म जाट को क्रिटिक्स और फैंस के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। दर्शकों सनी देओल की एक्शन परफॉरमेंस की तारीफ की। इनके अलावा दर्शको ने रणदीप हुड्डा के भी अभिनय को पसंद किया। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म जाट ने पहले दिन भारतीय बाजार में 9.5 करोड़ रुपए की कमाई की।
फिल्म जाट ने दूसरे दिन सात करोड़ रुपए, तीसरे दिन 9.75 करोड़ रुपए, चौथे दिन 14 करोड़, पांचवें दिन 7.25 करोड़ और छठे दिन 06 करोड़ का कारोबार किया था, वहीं अब फिल्म के सातवें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। अर्ली ट्रेंड्स के अनुसार सातवें दिन जाट ने करीब चार करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म जाट भारतीय बाजार में 57 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। गोपिचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्माण मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी के सहयोग से किया गया है। इस फिल्म में उर्वशी रौतेला ने भी डांस नंबर किया है।
Similar Post
-
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘धुरंधर’
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारतीय बाजार में 16 ...
-
अनुपम खेर ने करीना कपूर के साथ साझा की यादें, बताया 'बेहतरीन अभिनेत्री'
अभिनेता अनुपम खेर ने विमान में अभिनेत्री करीना कपूर खान से हुई मुला ...
