गोदरेज इंडस्ट्रीज ने सवाना के फूड एडिटिव कारोबार का अधिग्रहण किया

img

गोदरेज इंडस्ट्रीज के रसायन कारोबार ने सवाना सर्फैक्टेंट्स के फूड एडिटिव कारोबार का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। गोदरेज समूह की कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘ओलियोकेमिकल्स, सर्फैक्टेंट्स, स्पेशियलिटीज और जैव-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की एक अग्रणी कंपनी के तौर पर यह लेनदेन वैश्विक स्तर पर खाद्य और पेय पदार्थ उद्योग में अपने उत्पाद की पेशकश का विस्तार करने में मदद करेगा।’’

गोदरेज इंडस्ट्रीज (केमिकल्स) के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विशाल शर्मा ने कहा कि यह अधिग्रहण कंपनी के दृष्टिकोण और लाभदायक एवं टिकाऊ तरीके से बढ़ने की रणनीति के अनुरूप है। उन्होंने कहा, ‘‘सवाना हमारे विशेष रसायन क्षेत्र का हिस्सा होगी। इस खाद्य योजक व्यवसाय के जुड़ने से हमारी विशेष पेशकश का विस्तार होगा और आगे चलकर एक बड़ा विशेष कारोबार बनेगा।’’ गोवा स्थित सवाना सर्फैक्टेंट्स की तैयार उत्पादों की विनिर्माण क्षमता 5,200 एमटीपीए है। वहीं वर्ष 1963 में स्थापित गोदरेज इंडस्ट्रीज (केमिकल्स) गोदरेज समूह की सबसे पुरानी कंपनियों में से एक है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement