iQOO Z10x स्मार्टफोन लॉन्च

iQOO ने भारतीय बाजार में iQOO Z10x स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। दो कलर ऑप्शन में आने वाला iQOO का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस है। Z10x में 6,500mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच ओएस के साथ आता है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। आइए iQOO Z10x के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iQOO Z10x Price
- iQOO Z10x के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये, 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये है। यह फोन अल्ट्रामरीन और टाइटेनियम कलर में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की बिक्री 22 अप्रैल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। बैंक ऑफर के बाद इस फोन को 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।
iQOO Z10x Specifications
- iQOO Z10x में 6.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,408 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 393ppi पिक्सल डेंसिटी है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस है। इस फोन में 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन में 6,500mAh की बैटरी दी है जो कि 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। वहीं धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग से लैस है।
- कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO Z10x के रियर में ऑटोफोकस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का बोकोह कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। इस फोन में ब्लूटूथ 5.4 और Wi-Fi 6 कनेक्टिविटी शामिल हैं। यह फोन सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। इस फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 165.70 मिमी, चौड़ाई 76.30 मिमी, मोटाई 8.0 मिमी और वजन 204 ग्राम है।


Similar Post
-
Redmi Turbo 4 Pro फोन अगले हफ्ते होगा लॉन्च!
Redmi Turbo 4 Pro फोन जल्द ही मार्केट में पेश किया जा सकता है। कंपनी इस स्मार्ट ...
-
55 घंटे चलने वाले ईयरबड्स CMF Buds 2 लॉन्च
Nothing की सब-ब्रांड CMF की ओर से नए ईयरबड्स CMF Buds 2 को बिना किसी शोर-शराबे मार् ...
-
Moto Pad 60 Pro टैबलेट लॉन्च
Motorola ने भारतीय बाजार में Moto Pad 60 Pro को लॉन्च कर दिया है। Pad 60 Pro में 12.7 इंच की LTPS ...