कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूरनद राजशेखरन का निधन

img

कोच्चि, शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूरनद राजशेखरन का शुक्रवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 75 वर्ष के थे। सूत्रों के अनुसार, राजशेखरन केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) की राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य भी थे और वह कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शाम को कोल्लम जिले के चथन्नूर स्थित उनके आवास पर किया जाएगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीशन और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्निथला ने राजशेखरन के निधन पर शोक व्यक्त किया।

सतीशन ने सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ पर अपने शोक संदेश में कहा कि राजशेखरन एक कट्टर कांग्रेसी थे, जिन्होंने एक उत्कृष्ट संगठनकर्ता, सहयोगी, लेखक, पत्रकार और शोधकर्ता के रूप में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ी।  विपक्षी नेता ने कहा, ‘‘किसी भी कठिन परिस्थिति या संकट के समय में उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती थी और वह मुस्कान अब फीकी पड़ गई है।’’ चेन्निथला ने कहा कि राजशेखरन के निधन से पार्टी ने अपना एक मजबूत नेता खो दिया है।

‘फेसबुक’ पर पोस्ट में उन्होंने कहा कि राजशेखरन का चयन कोल्लम प्रेस क्लब द्वारा स्थापित ‘रामचंद्रन मेमोरियल पुरस्कार’ के लिए किया गया था जो उत्कृष्ट पत्रकारों को दिया जाता है। उन्हें यह पुरस्कार 23 अप्रैल को दिया जाना था। उन्होंने फेसबुक पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, ‘‘मुझे पुरस्कार प्रदान करने के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन राजशेखरन ने इसे प्राप्त करने का इंतजार किए बिना ही अलविदा कह दिया।’’ चेन्निथला ने कहा कि राजशेखरन की मलयालम भाषा पर गहरी पकड़ थी और इसीलिए उन्हें कांग्रेस से संबद्ध प्रकाशन ‘वीक्षणम’ समाचार पत्र का प्रबंध संपादक नियुक्त किया गया था।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement