रियल एस्टेट क्षेत्र में मार्च तिमाही में 1.3 अरब डॉलर का संस्थागत निवेश : रिपोर्ट
भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश ने ऊंची छलांग लगाई है। जनवरी-मार्च की तिमाही में रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश 31 प्रतिशत बढ़कर 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया। कोलियर्स इंडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में रियल एस्टेट क्षेत्र में संस्थागत निवेश 31 प्रतिशत बढ़ा है। इसमें मुख्य रूप से घरेलू निवेश का योगदान रहा है। मार्च तिमाही में कुल प्रवाह में घरेलू निवेश का हिस्सा 60 प्रतिशत रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान घरेलू निवेश 80 करोड़ डॉलर रहा, जो सालाना आधार पर 75 प्रतिशत की वृद्धि है। घरेलू निवेश मुख्य रूप से औद्योगिक और गोदाम और कार्यालय खंड पर केंद्रित रहा। कोलियर्स इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बादल याग्निक ने कहा कि भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र को लेकर संस्थागत निवेशक लगातार भरोसा दिखा रहें हैं। यह वृद्धि रियल स्टेट क्षेत्र की जुझारू क्षमता और ऐसे अवसरों को प्रदर्शित करती है, जिनका अभी तक दोहन नहीं हो सका है।
Similar Post
-
राजस्थान में दलहन-तिलहन की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए पंजीयन 18 अक्टूबर से
राजस्थान में मूंग, मूंगफली, उड़द और सोयाबीन की समर्थन मूल्य पर खरीद ...
-
आवास मूल्य सूचकांक जून तिमाही में 3.6 प्रतिशत बढ़ाः आरबीआई
अखिल भारतीय आवास मूल्य सूचकांक (एचपीआई) चालू वित्त वर्ष की पहली तिम ...
-
शेयर बाजार में दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स 313 अंक चढ़ा
आईटी, बैंक और वाहन शेयरों में लिवाली से शेयर बाजार में बुधवार को लगा ...
