दिल्ली : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर परिवार से आठ लाख की ठगी में फर्जी सैन्य अधिकारी गिरफ्तार

नई दिल्ली, बुधवार, 02 अप्रैल 2025। खुद को सैन्य अधिकारी बता सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर दिल्ली में एक परिवार से आठ लाख रुपये से अधिक की ठगी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुमित सिंह (28) के रूप में की गई है, जो दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का निवासी है। उन्होंने कहा कि सुमित लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए लेफ्टिनेंट कर्नल की वर्दी पहननता था, फर्जी बैज एवं रबड़ की मुहर का इस्तेमाल करता था तथा उसने सेना के फर्जी दस्तावेज भी बनवा रखे थे। पुलिस के मुताबिक, सुमित दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी इसी तरह की धोखाधड़ी के कई मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लखनऊ में बलात्कार और धोखाधड़ी, जबकि हरदोई में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है।
पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मूल निवासी सुमित ने कथित तौर पर कैंटीन का कार्ड खरीदा था और उसने रक्षा मंत्रालय के तहत फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी किए थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “30 साल की एक महिला वकील की शिकायत के आधार पर गुलाबी बाग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सुमित ने जुलाई 2024 में खुद को एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी के रूप में पेश किया और उसे सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (एएफटी) में कानूनी पद दिलाने का वादा किया।”
अधिकारी के अनुसार, महिला वकील ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि सुमित ने बाद में उसके भाई और पिता को भी इसी तरह की नौकरी की पेशकश की और भर्ती से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करने के नाम पर उनसे मोटी रकम ऐंठी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने आवेदन शुल्क, मेस शुल्क, वर्दी किट और अन्य खर्चों के नाम पर पीड़िता और उसके परिवार से कथित तौर पर आठ लाख रुपये से अधिक की धनराशि हासिल की। उन्होंने बताया कि आरोपी ने झूठे बहाने बनाकर शिकायतकर्ता से कथित तौर पर 1.6 लाख रुपये का मोबाइल फोन भी लिया। अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि सुमित ने फर्जी नियुक्ति पत्र बनाए, गलत पहचान का इस्तेमाल किया और यहां तक कि शिकायतकर्ता पर उससे शादी करने का दबाव भी डाला।
उन्होंने कहा, “धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ितों ने उसके दावों का सत्यापन किया और उसकी ओर से उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों में विसंगतियां पाईं।” अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने सुमित को बिंदापुर में किराये के एक मकान से ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने दावा किया कि सुमित ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है। अधिकारी के अनुसार, सुमित के पास से भारतीय सेना की रबड़ की दो फर्जी मुहर, लेफ्टिनेंट कर्नल स्तर के अधिकारी के चार बैज और एक वर्दी, एक कैंटीन कार्ड, तीन फर्जी नियुक्ति पत्र और ठगी की रकम से खरीदी गई एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।


Similar Post
-
जम्मू-कश्मीर : कांग्रेस ने उपराज्यपाल के 48 अधिकारियों के तबादले के फैसले की आलोचना की
जम्मू, गुरुवार, 03 अप्रैल 2025। कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के उपर ...
-
पंजाब पुलिस ने 17.70 ग्राम हेरोइन के साथ महिला कांस्टेबल को गिरफ्तार किया
चंडीगढ़, गुरुवार, 03 अप्रैल 2025। बठिंडा जिले में पंजाब पुलिस न ...