न्यायालय का 1991 के उपासना स्थल अधिनियम से जुड़ी नयी याचिका पर सुनवाई से इनकार

नई दिल्ली, मंगलवार, 01 अप्रैल 2025। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को उपासना स्थल (विशेष उपबंध) अधिनियम, 1991 के एक प्रावधान की वैधता को चुनौती देने वाली नयी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। अधिनियम में किसी स्थान के धार्मिक चरित्र को 15 अगस्त, 1947 के अनुसार बनाए रखने का प्रावधान है। पहले से ही 1991 के कानून के विभिन्न प्रावधानों को चुनौती देने वाली छह से अधिक याचिकाएं शीर्ष अदालत में लंबित हैं। इनमें वकील अश्विनी उपाध्याय द्वारा दायर की गई मुख्य याचिका भी शामिल है।
प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की एक पीठ से मंगलवार से कानून के छात्र नितिन उपाध्याय ने अनुरोध किया कि उसकी याचिका भी लंबित याचिकाओं के साथ सुनी जाए। प्रधान न्यायाधीश ने कहा, “हम संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत एक नयी जनहित याचिका पर विचार करने के इच्छुक नहीं हैं।” पीठ ने हालांकि छात्र को लंबित याचिकाओं में हस्तक्षेप के लिए अंतरिम याचिका दायर करने की अनुमति दे दी।
उपासना स्थल अधिनियम, 1991 किसी भी उपासना स्थल के धार्मिक स्वरूप में परिवर्तन पर रोक लगाता है तथा किसी भी उपासना स्थल के धार्मिक स्वरूप को उसी रूप में बनाए रखने का प्रावधान करता है जैसा वह 15 अगस्त 1947 को था। अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद से संबंधित विवाद को हालांकि इसके दायरे से बाहर रखा गया। उपाध्याय ने न्यायालय से यह निर्देश देने का अनुरोध किया कि अदालतों को किसी उपासना स्थल के मूल धार्मिक चरित्र का पता लगाने के लिए उचित आदेश पारित करने की अनुमति दी जाए। इसमें अधिनियम के अनुच्छेद 4(2) को चुनौती दी गई है, जो धार्मिक स्वरूप बदलने की कार्यवाही पर रोक लगाने के साथ ही इसके लिए नए मामले दायर करने पर भी रोक लगाता है।
याचिका में कहा गया, “केंद्र ने न्यायिक उपचार पर रोक लगाकर अपनी विधायी शक्ति का अतिक्रमण किया है, जो कि संविधान की एक बुनियादी विशेषता है। यह अच्छी तरह से स्थापित है कि सक्षम न्यायालय में मुकदमा दायर करके न्यायिक उपचार के अधिकार को बाधित नहीं किया जा सकता और न्यायालयों की शक्ति को कम नहीं किया जा सकता है और इस तरह के इनकार को संविधान की मूल विशेषता का उल्लंघन माना गया है, जो विधायी शक्ति से परे है।”
अधिवक्ता श्वेता सिन्हा के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि कानून इन स्थानों में “संरचना, भवन, निर्माण या इमारत” में परिवर्तन पर रोक लगाए बिना पूजा स्थलों के धार्मिक चरित्र के संरक्षण और रखरखाव को अनिवार्य बनाता है। याचिका में कहा गया, “स्थान के मूल धार्मिक चरित्र को बहाल करने के लिए संरचनात्मक परिवर्तन की अनुमति है।” याचिका में कहा गया है कि अधिनियम में स्थान के धार्मिक चरित्र का पता लगाने के लिए किसी भी वैज्ञानिक या दस्तावेजी सर्वेक्षण पर रोक नहीं लगाई गई है। फरवरी में सर्वोच्च न्यायालय ने 1991 के अधिनियम पर अनेक याचिकाएं दायर किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की थी।


Similar Post
-
वायुसेना ने जामनगर में लड़ाकू विमान दुर्घटना मामले की जांच के आदेश दिए
अहमदाबाद, गुरुवार, 03 अप्रैल 2025। भारतीय वायु सेना ने गुजरात क ...
-
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश अपनी संपत्ति की घोषणा करेंगे
नई दिल्ली, गुरुवार, 03 अप्रैल 2025। न्यायपालिका में पारदर्शिता ...
-
मिजोरम में 59.8 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए
आइजोल, गुरुवार, 03 अप्रैल 2025। मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में 59.8 ल ...