दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही में ‘व्यवधान’ डालने पर ‘आप’ विधायकों को सदन से निकाला गया

img

नई दिल्ली, शुक्रवार, 28 मार्च 2025। दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान कथित तौर पर ‘‘व्यवधान’’ डालने पर विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर नेता प्रतिपक्ष आतिशी सहित कई विपक्षी विधायकों को मार्शल की मदद से सदन से बाहर निकाल दिया गया। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक पोस्टर और पर्चे लेकर पहुंचे, जिन पर लिखा था कि भाजपा सरकार ने महिलाओं को मासिक आर्थिक सहायता क्यों नहीं दी, जिसका चुनाव से पहले उसने वादा किया था। ‘आप’ विधायक सुरेंद्र कुमार ने सरकार से पूछा कि महिला समृद्धि योजना के तहत 2,500 रुपये की सहायता कब प्रदान की जाएगी जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने जवाब दिया कि योजना को लागू करने के लिए चार सदस्यीय समिति बनाई गई है। उन्होंने यह भी कहा कि समिति की अधिसूचना और पात्रता दिशा-निर्देश तैयार होने के तुरंत बाद सहायता प्रदान की जाएगी।

हालांकि, ‘आप’ विधायक संजीव झा ने उसी समय एक पोस्टर उठा लिया और विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें मार्शल द्वारा बाहर निकालने का आदेश दिया। एक के बाद एक, आतिशी, मुकेश अहलावत, जरनैल सिंह, विशेष रवि और प्रेम चौहान सहित ‘आप’ विधायकों को भी मार्शल की मदद से बाहर निकाला गया। गुप्ता ने कहा कि विपक्षी सदस्य सदन में ‘‘व्यवधान’’ पैदा कर रहे थे क्योंकि वे पूर्ववर्ती ‘आप’ सरकार के कार्यकाल में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रदर्शन के बारे में कैग रिपोर्ट पर बहस से बचना चाहते थे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement