जिंदल स्टेनलेस महाराष्ट्र में 40,000 करोड़ रुपये के निवेश से कारखाना लगाएगी

img

जिंदल स्टेनलेस लि. (जेएसएल) महाराष्ट्र में स्टेनलेस स्टील विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करने पर विचार कर रही है। जिंदल स्टेनलेस ने कहा कि कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार को एक निवेश प्रस्ताव दिया है, जिसे राज्य मंत्रिमंडल की उप-समिति की बैठक में मंजूरी भी मिल गई है। बैठक की अध्यक्षता उप-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजीत पवार तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने की। प्रस्ताव के तहत 40,000 करोड़ रुपये के निवेश का अनुमान है। इस कारखाने को अगले 10 साल में विकसित किया जाएगा, जिससे 15,000 से अधिक नौकरियां सृजित होने की उम्मीद है। प्रस्तावित स्टेनलेस स्टील संयंत्र का निर्माण चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। इसका पहला चरण अगले चार साल में चालू होने की उम्मीद है।

जेएसएल के चेयरमैन रतन जिंदल ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में निवेश का हमारा प्रस्ताव स्टेनलेस स्टील उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने और आयात पर निर्भरता कम करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नई इकाई भारत और दुनिया में हमारी उपस्थिति का विस्तार करेगी, प्रौद्योगिकी, पर्यावरण अनुकूल उपाय और उत्पाद उत्कृष्टता में नए मानक स्थापित करेगी और उभरते उद्योगों की जरूरतें पूरी करेगी जो भारत के भविष्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं।’’ महाराष्ट्र सरकार संबंधित राज्य विभागों से आवश्यक अनुमति, पंजीकरण, अनुमोदन, मंजूरी और राजकोषीय प्रोत्साहन में तेजी लाकर प्रस्तावित निवेश को गति देगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement