उल्हासनगर नगर निगम ने 988.72 करोड़ रुपये के बजट को दी मंजूरी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में उल्हासनगर नगर निगम (यूएमसी) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 988.72 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। इसमें स्मार्ट बुनियादी ढांचे, पर्यावरणीय स्थिरता और लैंगिक समानता पर ध्यान केंद्रित किया गया है। यूएमसी आयुक्त मनीषा अहवाले ने मंगलवार को बजट को मंजूरी दे दी। वह इसकी प्रशासक भी हैं, क्योंकि पार्षदों का पांच साल का कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है। अहवाले ने बाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजस्व सृजन रणनीति के तहत इस साल जल कर में मामूली वृद्धि की गई है।
नगर निकाय ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अनुदान से 286.53 करोड़ रुपये, संपत्ति कर से 120.41 करोड़ रुपये और जल कर संग्रह से 72.25 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान लगाया है। प्रमुख आवंटनों में शिक्षा व्यय के लिए 50 करोड़ रुपये तथा वेतन एवं अन्य भत्तों के लिए 225.34 करोड़ रुपये शामिल हैं। अहवाले ने इस बात पर जोर दिया कि बजट पांच सूत्री कार्यक्रम के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें स्मार्ट बुनियादी ढांचे, डिजिटलीकरण, राजस्व सृजन, पर्यावरणीय स्थिरता और लैंगिक समानता पर ध्यान केंद्रित किया गया है। बजट का मकसद उल्हासनगर निवासियों के लिए वित्तीय स्थिरता और बेहतर सेवाओं को सुनिश्चित करते हुए नागरिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है।


Similar Post
-
भारत का विदेशी कर्ज दिसंबर अंत तक बढ़कर 717.9 अरब डॉलर हुआ
भारत का विदेशी ऋण दिसंबर, 2024 के अंत तक 10.7 प्रतिशत बढ़कर 717.9 अरब डॉलर हो ग ...
-
उद्योग को बैंक कर्ज 21 फरवरी को समाप्त पखवाड़े में 7.3 प्रतिशत बढ़ा : आरबीआई आंकड़े
उद्योगों को बैंक कर्ज में 21 फरवरी, 2025 को समाप्त पखवाड़े में 7.3 प्रतिशत ...
-
जिंदल स्टेनलेस महाराष्ट्र में 40,000 करोड़ रुपये के निवेश से कारखाना लगाएगी
जिंदल स्टेनलेस लि. (जेएसएल) महाराष्ट्र में स्टेनलेस स्टील विनिर्मा ...