कुणाल कामरा पर भड़कीं कंगना रनौत, बोलीं- कॉमेडी के नाम पर किसी को भी अपमानित करना गलत

img

अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के राजनीतिक करियर पर हास्य कलाकार कुणाल कामरा की टिप्पणी से जुड़े विवाद को लेकर मंगलवार को कहा कि कॉमेडी के नाम पर किसी को भी अपमानित करना गलत है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद रनौत यहां संसद के बाहर पत्रकारों से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा, ‘‘आप कोई भी हो सकते हैं, लेकिन किसी का अपमान करना (अच्छा नहीं है)। आप कॉमेडी के नाम पर किसी का अपमान कर रहे हैं, उन्होंने जो भी किया है उसकी अनदेखी कर रहे हैं। शिंदे जी पहले कभी ऑटोरिक्शा चलाते थे। 

रनौत ने कहा, वह अपने दम पर आज यहां तक ​​पहुंचे हैं। उनकी (कामरा की) विश्वसनीयता क्या है? ये कौन लोग हैं जिन्होंने जीवन में कुछ नहीं किया? अगर वे लिख सकते हैं, तो मैं कहूंगी कि साहित्य लिखें या फिल्मों के लिए हास्य संवाद लिखें। कॉमेडी के नाम पर गाली देना, कॉमेडी के नाम पर हमारे धर्मग्रंथों का मजाक उड़ाना, लोगों, माताओं और बहनों का मजाक उड़ाना (सही नहीं है)। कामरा ने फिल्म ‘‘दिल तो पागल है’’ के एक गीत का संशोधित गीत (पैरोडी) गाया था, जिसमें शिंदे को जाहिर तौर पर ‘‘गद्दार’’ कहा गया था। उन्होंने महाराष्ट्र में हाल ही में हुए राजनीतिक घटनाक्रम, जिसमें शिवसेना और राकांपा में विभाजन भी शामिल है, पर चुटकुले बनाए। 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को इस विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि कामरा को अपनी ‘‘घटिया कॉमेडी’’ के लिए माफी मांगनी चाहिए। फडणवीस की टिप्पणी के समान विचार व्यक्त करते हुए रनौत ने कहा, ‘‘ये लोग खुद को प्रभावशाली कहते हैं। इस दो मिनट की प्रसिद्धि के लिए समाज कहां जा रहा है? हमें इस बारे में सोचने की जरूरत है। जैसा कि फडणवीस जी ने कहा कि हमें जो कहना है, उसके लिए हमें कुछ जिम्मेदारी लेनी होगी। इसके दुष्परिणाम हो सकते हैं।

जब आपसे कानूनी तौर पर पूछताछ की जाएगी तो क्या आप इस बात पर कामय रहेंगे? ’’ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार क्षेत्र स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में कामरा ने शिंदे पर ‘‘गद्दार’’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था। बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता रविवार रात ‘होटल यूनिकॉन्टिनेंटल’ के बाहर एकत्र हुए जहां यह क्लब स्थित है। उन्होंने क्लब और होटल परिसर में तोड़फोड़ की।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement