भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नया गाना ‘कमर दबादी’ हुआ लॉन्च

भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह का नया गाना 'कमर दबादी' राजधानी में शुक्रवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित कर रिलीज किया गया। गाने की लॉन्चिंग में वायरल भोजपुरी के विक्रांत नेगी, हितेश माणिक आदि मौजूद रहे। वायरल भोजपुरी ने पवन सिंह के इस गाने को रिलीज किया है। कमर दबादी को पवन सिंह और गायिका शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है। गाने को रौशन सिंह विश्वास ने लिखा है, जबकि इसका म्यूजिक सरगम आकाश ने कंपोज किया है। गाने का म्यूजिक, लिरिक्स और पवन सिंह की आवाज का जादू फैंस को झूमने पर मजबूर कर रहा है। गाने के वीडियो में पवन सिंह के साथ अदाकारा नम्रता मल्ला नजर आ रही हैं। नम्रता पवन सिंह के साथ सुपरहिट गाना लाल घाघरा में काम कर चुकी है
इस मौके पर पवन सिंह ने अपने प्रशंसकों से उनसे आशीर्वाद के रूप में गाने को भोजपुरी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा गाना बनाने की अपील की। पवन सिंह ने कहा कमर दबादी केवल एक गाना नहीं, बल्कि मेरे दिल के करीब है। मैंने इसे दिल से गाया है और यह गाना भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी दर्शकों को भी खूब पसंद आएगा।


Similar Post
-
माधुरी के साथ फिर काम करेंगी तृप्ति डिमरी
बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी एक बार फिर माधुरी दीक्षित के साथ फि ...
-
'द भूतनी' का नया गाना 'तारारारा' रिलीज
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' को लेकर चर्चा ...
-
भूल चूक माफ का दूसरा गाना ‘चोर बाजारी फिर से’ रिलीज
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आने वाली फिल्म भूल चूक माफ का दूसरा ...