जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भीषण आग से 20 से अधिक घर जलकर खाक

img

अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर), शुक्रवार, 21 मार्च 2025। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बृहस्पतिवार को लगी भीषण आग में 20 से अधिक घर जलकर खाक हो गए जिससे करीब तीन दर्जन परिवार बेघर हो गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आग दक्षिण कश्मीर जिले के कादीपोरा इलाके के गाजी नाग में एक घर में लगी जो तेजी से आसपास के घरों तक फैल गई। घनी आबादी वाले इस इलाके में आग लगने के दौरान कुछ गैस सिलेंडरों में विस्फोट हुआ जिससे आग और तेजी से फैल गयी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, अन्य सुरक्षा बल और स्थानीय लोगों की मदद से समय रहते लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन कई घर आग की चपेट में आ गए।  अधिकारियों के अनुसार, आग बुझाने का अभियान रात भर चला और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

अनंतनाग के तहसीलदार सज्जाद अहमद वानी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस आग में कुल 22 घर जलकर खाक हो गए जिससे 37 परिवार बेघर हो गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन प्रभावित लोगों को सहायता देने के लिए तत्पर है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत और पुनर्वास सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘अनंतनाग में लगी भीषण आग में कई घर जलकर खाक हो गए जिससे कई लोग बेघर हो गए हैं। प्रभावितों को तत्काल राहत और पुनर्वास सहायता प्रदान की जा रही है। इस कठिन समय में हम पीड़ितों के साथ खड़े हैं।’

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement