राज्यसभा में नहीं हुआ प्रश्नकाल और शून्यकाल

img

नई दिल्ली, गुरुवार, 20 मार्च 2025। राज्यसभा में गुरूवार को शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी। सभापति जगदीप धनखड़ ने सुबह सदन की कार्यवाही 12:00 बजे तक स्थागित कर दी, जिसके कारण शून्यकाल नहीं हो सका। इसके बाद उप सभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही दोपहर 12.15 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी। दूसरी बार के स्थगन के बाद कार्यवाही शुरू होने पर फिर से उप सभापति ने कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी। इसके कारण प्रश्नकाल भी नहीं हो सका। इससे पहले शून्यकाल नहीं हो सका था। सभापति ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखवाये। इसके बाद श्री धनखड़ ने सदन को बताया कि साढ़े 11 बजे उन्होंने सदन में विभिन्न दलों के नेताओं को अपने कक्ष में बुलाया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ देर पहले जो देखा है, उस पर नेताओं के साथ विचार-विमर्श करना है। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही 12:00 बजे तक स्थागित करने की घोषणा कर दी। इसके कारण सदन में शून्य काल नहीं हो सका।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement