फिल्म ‘जाट’ में दिखेगा रणदीप हुड्डा का खूंखार अंदाज

img

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जाट’ के लिए ज़बरदस्त बदलाव किया है। रणदीप हुड्डा एक बार फिर अपनी मेहनत और एक्टिंग के प्रति समर्पण को साबित कर रहे हैं। अपनी आने वाली फिल्म ‘जाट’ के लिए उन्होंने ज़बरदस्त शारीरिक और मानसिक बदलाव किया है। फिल्म में वह राणातुंगा, एक खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं, और इस किरदार को असली रूप देने के लिए उन्होंने खुद को पूरी तरह बदल लिया है। मसल्स बढ़ाने से लेकर आवाज़ में गहराई लाने तक, उन्होंने इस किरदार को जीवंत बनाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की है।

फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, “रणदीप हुड्डा अपने हर किरदार में पूरी तरह डूब जाने के लिए जाने जाते हैं, और ‘जाट’ भी इससे अलग नहीं है। पहले ही दिन से उन्होंने राणातुंगा को एक डरावना और दमदार विलेन बनाने के लिए खुद को झोंक दिया। उन्होंने अपने बाल लंबे किए, शरीर को और मज़बूत बनाया, जिससे उनका लुक और ज़्यादा प्रभावशाली लगे। उनकी बारीकी पर ध्यान देने की आदत उन्हें खास बनाती है। चाहे ‘सरबजीत’ हो, ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ हो या अब ‘जाट’, रणदीप हमेशा अपने किरदार में जान डालने के लिए पूरी मेहनत करते हैं। उनके फैंस उनकी इस काबिलियत की बहुत सराहना करते हैं, और राणातुंगा के रूप में उनका अब तक का सबसे डरावना और खतरनाक अवतार देखने को मिलेगा।”

‘जाट’ के साथ, रणदीप हुड्डा सिनेमा के विलेन किरदारों को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार हैं, जिसमें दर्शकों को पहले कभी न देखी गई तीव्रता और क्रूरता देखने को मिलेगी। गोपिचंद मालिनेनी निर्देशित फिल्म जाट में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी के सहयोग से किया गया है।

फिल्म के हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस को अनल अरासु, राम लक्ष्मण और वेंकट ने शानदार ढंग से तैयार किया है। थमन एस का जोशीला संगीत और ऋषि पंजाबी की शानदार सिनेमैटोग्राफी फिल्म के अनुभव को और बेहतर बनाती है। नवीन नूली ने संपादन और अविनाश कोल्ला ने प्रोडक्शन डिज़ाइन किया है। फिल्म जाट 10 अप्रैल को रिलीज होगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement