22 मार्च को जयपुर में होगा जाट का ट्रेलर लांच इवेंट

img

गदर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल अब अपनी अगली फिल्म जाट को लेकर खासी चर्चाओं में है। आगामी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली जाट को लेकर बॉक्स ऑफिस काफी आशान्वित नजर आ रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जाट सिनेमाघरों से 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। दिग्गज एक्टर सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'जाट' को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। वे इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सनी की पिछली फिल्म साल 2023 के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई ‘गदर 2’ थी। इसमें लोगों को सनी का तूफानी अंदाज देखने को मिला और फिल्म ने देश-दुनिया में गदर मचा दिया। इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए कमाई के मामले में रिकॉर्डों की बारिश कर दी। तब से ही फैन सनी की अगली फिल्म के लिए बेताब हुए जा रहे हैं। ‘जाट’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें एक बार फिर से सनी का चिर परिचित दमदार एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।

फिल्म का टीजर लोगों को खूब पसंद आया। अब इसके ट्रेलर को लेकर अपडेट सामने आ गई है, जिसके बाद फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। फिल्म निर्माता ने सोमवार (17 मार्च) को फिल्म से सनी का पोस्टर शेयर करते हुए बताया कि ट्रेलर 22 मार्च को रिलीज किया जाएगा। ट्रेलर लॉन्च इवेंट राजस्थान की राजधानी जयपुर में होगा। पोस्टर साझा करते हुए फिल्ममेकर्स ने लिखा, ऐसे एक्शन के लिए तैयार हो जाइए जैसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। जाट ट्रेलर 22 मार्च को रिलीज होगा। जाट ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट विद्याधर नगर स्टेडियम, जयपुर में शाम 5 बजे से होगा।

कुछ दिन पहले फिल्म से रणदीप हुड्डा का लुक आउट हुआ था। वे खूंखार विलेन के रूप में नजर आए। 'जाट' में सनी का सामना एक नहीं, बल्कि 6 खलनायकों से होने वाला है, जिनमें से एक रणदीप भी हैं। सैयामी खेर भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं। गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन और मैथ्री मूवी मेकर्स व पीपल मीडिया फैक्ट्री के प्रोडक्शन में बनी यह हाई-ऑक्टेन फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज की जाएगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement