शशि थरूर ने केरल के सांसदों के साथ रात्रिभोज पर चर्चा आयोजित करने के लिए राज्यपाल की सराहना की

img

तिरुवनंतपुरम, बुधवार, 12 मार्च 2025। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य एवं तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने केरल के सभी सांसदों को नयी दिल्ली में रात्रिभोज पर चर्चा के लिए आमंत्रित करने पर केरल के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर की सराहना की। थरूर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘केरल के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने कल रात (मंगलवार) केरल के सभी सांसदों को राज्य के समक्ष मौजूद समस्याओं और इस बारे में सामूहिक कार्रवाई की आवश्यकता पर चर्चा के लिए रात्रिभोज पर आमंत्रित किया था, जिसकी मैं सराहना करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि इस चर्चा में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन भी शामिल हुए और उन्होंने राज्यपाल को इन समस्याओं से अवगत भी कराया। उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘राज्यपाल का यह अभूतपूर्व कदम हमारे राजनीतिक मतभेदों से परे राज्य के विकास की खातिर हमारे संयुक्त प्रयासों के लिए शुभ संकेत है।’’ सूत्रों ने बताया कि यह पहली बार है जब किसी राज्यपाल ने राज्य के सांसदों के साथ रात्रिभोज पर चर्चा की। रात्रिभोज का आयोजन दिल्ली के ‘केरल हाउस’ में किया गया।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement