पुरी ने लोकसभा में तेलक्षेत्र (विनियमन तथा विकास) संशोधन विधेयक, 2024 पेश किया

नई दिल्ली, बुधवार, 12 मार्च 2025। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को लोकसभा में तेलक्षेत्र (विनियमन तथा विकास) संशोधन विधेयक, 2024 चर्चा एवं पारित करने के लिए पेश किया जिसे राज्यसभा से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। पुरी ने विधेयक पेश करते हुए कहा कि भारत में प्रचुर हाइड्रोकार्बन संसाधन हैं और इस विधेयक के पारित होने के साथ जो ‘इकोसिस्टम’ बनने वाला है, उसमें भविष्य में अंडमान सागर में खनिज उत्खनन में देश को बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि एक समय भारत छोड़ने वाली अनेक कंपनियां अब तेल और प्राकृतिक गैस के क्षेत्र में निवेश के लिए भारत वापस आने और सरकार से साझेदारी की इच्छुक हैं। पुरी ने विधेयक के प्रावधानों का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें खनिज तेल उत्खनन के लिए ‘सिंगल परमिट’ प्रणाली लाई जा रही है और समग्र ऊर्जा परियोजनाओं के विकास का लक्ष्य है। मंत्री ने कहा कि विधेयक में विदेशी निवेश आकर्षिक करने के प्रावधान भी हैं जो अवसंरचना विकास के लिए जरूरी है।


Similar Post
-
वायुसेना ने जामनगर में लड़ाकू विमान दुर्घटना मामले की जांच के आदेश दिए
अहमदाबाद, गुरुवार, 03 अप्रैल 2025। भारतीय वायु सेना ने गुजरात क ...
-
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश अपनी संपत्ति की घोषणा करेंगे
नई दिल्ली, गुरुवार, 03 अप्रैल 2025। न्यायपालिका में पारदर्शिता ...
-
मिजोरम में 59.8 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए
आइजोल, गुरुवार, 03 अप्रैल 2025। मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में 59.8 ल ...