दक्षिण पूर्व एशिया के साइबर अपराध केंद्रों से बचाए गए 266 भारतीय हुए वापस

नई दिल्ली, बुधवार, 12 मार्च 2025। म्यांमार के साइबर अपराध केंद्रों से बचाए गए 283 भारतीयों को वापस भेजने के बाद भारत सरकार ने 266 और भारतीय नागरिकों को भारत भेज दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि म्यांमार और थाईलैंड स्थित भारतीय दूतावासों ने साइबर अपराध केंद्रों में फंसे भारतीयों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित सरकारों के साथ मिलकर काम किया और उनके प्रत्यावर्तन की सुविधा प्रदान की। बयान में कहा गया कि ''भारत सरकार ने कल भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा 266 भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की, जिन्हें दक्षिण पूर्व एशिया के साइबर अपराध केंद्रों से रिहा कराया गया था। इसने कहा कि ''सोमवार को इसी तरह 283 भारतीयों को वापस भेजा गया। भारतीय दूतावासों ने उनकी रिहाई सुनिश्चित करने और उनके प्रत्यावर्तन को सुविधाजनक बनाने के लिए म्यांमार और थाईलैंड सरकारों के साथ मिलकर काम किया।


Similar Post
-
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू, बजट सत्र में वित्तीय और नीतिगत मुद्दों पर होगी चर्चा
नई दिल्ली, रविवार, 23 मार्च 2025। दिल्ली विधानसभा का आठवां बजट स ...
-
अमृतसर: 45 करोड़ की नौ किलो हेरोइन बरामद, सात गिरफ्तार
अमृतसर, रविवार, 23 मार्च 2025। पंजाब में अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ...
-
परिसीमन पर प्रधानमंत्री या गृह मंत्री क्या कहते हैं यह मायने रखता है,अन्नामलाई का दावा नहीं: शिवकुमार
चेन्नई, रविवार, 23 मार्च 2025। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के श ...