चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद गुजरात में बाइक रैली के दौरान हिंसा भड़की, 11 हिरासत में

img

गांधीनगर, सोमवार, 10 मार्च 2025। भारत के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाने के लिए गुजरात के गांधीनगर जिले में निकाली गई एक बाइक रैली के दौरान हिंसा भड़क गई जिसके बाद कम से कम 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में भारत की जीत के बाद देहगाम कस्बे में कुछ लोगों ने बाइक रैली निकाली। प्राथमिकी के अनुसार, रात करीब साढ़े दस बजे जब यह रैली एक अल्पसंख्यक बहुल इलाके में स्थित मस्जिद के पास से गुजरी तो कुछ बाइक चालकों ने तेज रफ्तार में गाड़ियां दौड़ाईं और हॉर्न बजाया। इस पर मस्जिद में रमजान के दौरान बैठे करीब 15 लोगों ने कथित तौर पर आपत्ति जताई, अभद्र भाषा का प्रयोग किया और डंडों से हमला करने की कोशिश की जिसके बाद बाइक चालक वहां से भाग गए।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पी. एन. वंडा ने कहा, ‘ज्यादातर बाइक चालक मौके से भाग गए लेकिन पांच-छह लोगों की बाइक वहीं छूट गयी। आरोपियों ने उन मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की।’ उन्होंने बताया, ‘हमने अब तक 11 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है। प्राथमिकी सोमवार तड़के दर्ज की गई।’  वंडा के अनुसार, घटना में केवल शिकायतकर्ता घायल हुआ है। भागने के दौरान गिरने उसकी हड्डी टूट गयी, जबकि अन्य कोई घायल नहीं हुआ। प्राथमिकी में नौ लोगों को नामजद किया गया है और उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है जिनमें गैरकानूनी सभा, दंगा, शांति भंग करने के इरादे से अपमान और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से संबंधित प्रावधान शामिल हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement