Netflix पर खुशी की ‘नादानियां’

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, लेकिन यह दर्शकों को रास नहीं आई है। दर्शकों का यह मानना है कि फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हुई, तो अच्छी बात है वर्ना बंटाधार हो जाता। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की एक्टिंग दर्शकों को पसंद नहीं आई है। खुशी कपूर की एक्टिंग से भी लोग खुश नहीं हुए हैं। सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज की एक्टिंग को अच्छा बताया गया है। फिल्म की कहानी का सस्पेंस तो ट्रेलर में ही खोल दिया गया था कि फिल्म में किराए का ब्वॉयफ्रेंड रखा जाता है, लेकिन बाद में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है और एक हैप्पी एंडिंग दिखाई गई है।
फिल्म देखने के बाद दर्शक आखिर तक कहानी को ढूंढते ही रह जाएंगे कि आखिर कहानी क्या है। फिल्म में सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज ने अच्छी एक्टिंग की है, जबकि इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर जो कि फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। इन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को निराश किया है। फिल्म में सिर्फ एक्टिंग की ही कमी नहीं खलेगी, डायरेक्शन और म्यूजिक भी परेशान करते हैं।


Similar Post
-
माधुरी के साथ फिर काम करेंगी तृप्ति डिमरी
बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी एक बार फिर माधुरी दीक्षित के साथ फि ...
-
'द भूतनी' का नया गाना 'तारारारा' रिलीज
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' को लेकर चर्चा ...
-
भूल चूक माफ का दूसरा गाना ‘चोर बाजारी फिर से’ रिलीज
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आने वाली फिल्म भूल चूक माफ का दूसरा ...