Honor Watch 5 Ultra हुई MWC 2025 में पेश

img

Honor ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 में Honor Watch 5 Ultra को पेश किया है। यह ड्यूराबिलिटी और हेल्थ ट्रैकिंग के लिए डिजाइन की गई एक प्रीमियम स्मार्टवॉच है। इसमें लाइटवेट ग्रेड 5 टाइटेनियम केस, अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए सफायर ग्लास और फिटनेस फीचर्स शामिल है। यहां हम आपको Honor Watch 5 Ultra के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Honor Watch 5 Ultra Price

  • कीमत की बात की जाए तो Honor Watch 5 Ultra की कीमत €279 (लगभग 25,249 रुपये) है। यह स्मार्टवॉच जल्द ही यूरोप में ब्लैक (फ्लोरोलेस्टोमेर स्ट्रैप) और ब्राउन (लेदर स्ट्रैप) ऑप्शन में उपलब्ध होगी।

Honor Watch 5 Ultra Features

  • Honor Watch 5 Ultra में 1.5 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसका 310 PPI रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट है। स्क्रैच रेसिस्टेंट सफायर ग्लास के साथ यह वॉच 480mAh की बैटरी से लैस है, जो कि एक बार चार्ज होकर 15 दिनों तक चलती है। 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ यह 40-मीटर फ्री डाइव जैसी एक्टिविटी का सपोर्ट करती है। यह पानी से बचाव के लिए 5ATM रेटिंग से लैस है। धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 सर्टिफिकेशन से लैस है। हेल्थ ट्रैकिंग के लिए यह क्विक हेल्थ स्कैन हार्ट रेट, SpO2 और स्ट्रेस लेवल का रियल टाइम डाटा प्रदान करती है, जबकि हेल्दी मॉर्निंग रिपोर्ट स्लीप क्वालिटी और रिकवरी इनसाइट देती है। वॉच पूरे दिन हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन और एक्टिविटी लेवल भी मॉनिटर करती है।
  • यह वॉच MagicOS 7.2 पर चलती है और एंड्रॉइड 9.0+ और आईओएस 13.0+ डिवाइस के साथ कंपेटिबल है। इसमें ऐप्स और ऑफलाइन म्यूजिक के लिए 8GB स्टोरेज शामिल है। नेविगेशन को एक रोटेटिंग क्राउन के जरिए कंट्रोल किया जाता है जिसमें कई प्रेस फंक्शन और मीनू तक क्विक एक्सेस के लिए एक यूनिक बटन मिलता है। यह डेली के कंफर्ट के लिए ड्यूराबिलिटी को मैनेज करती है। ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस आउटडोर इस्तेमाल के लिए स्टेबल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करते हैं। 40 मीटर डाइव मोड स्टैंडर्ड फिटनेस वॉच से काफी अलग है। टाइटेनियम केस एक मजबूत और स्टाइलिश वियरेबल अनुभव सुनिश्चित करता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement