वायदा बाजार में कच्चा पाम तेल 41 रुपये गिरा

हाजिर बाजार में कमजोर मांग के बीच सटोरियों के सौदा घटाए जाने से कच्चे तेल का दाम मंगलवार को 41 रुपये घटकर 5,961 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने की डिलीवरी के लिए कच्चा तेल 41 रुपये यानी 0.68 प्रतिशत गिरकर 5,961 रुपये प्रति बैरल पर आ गया। इसमें 514 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों के सौदा घटाये जाने से वायदा बाजार में कच्चा पाम तेल के भाव में गिरावट रही। वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड का भाव 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.11 डॉलर प्रति बैरल रहा। जबकि न्यूयार्क में ब्रेंट क्रूड 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.12 डॉलर प्रति बैरल रहा।


Similar Post
-
सरकार ने 10 पीएलआई योजनाओं में 14,020 करोड़ रुपये जारी किए
सरकार ने घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई पीएलआई यो ...
-
वायदा बाजार में कच्चा तेल का भाव चढ़ा
विदेशी बाजारों में मजबूत मांग के बीच सटोरियों के सौदा बढ़ाने से वाय ...
-
सोना वायदा कीमतें 89,796 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर
मजबूत हाजिर मांग में तेजी के बीच सटोरियों के ताजा सौदे करने से बृहस ...