दमदार कहानी और थ्रिलर से भरपूर, जानें कैसी है सोहम शाह की ‘क्रेजी’

img

सोहम शाह की नई फिल्म क्रेजी बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। गिरीश कोहली द्वारा निर्देशित 99 मिनट की यह फिल्म एक ही किरदार के ईर्द गिर्द घूमती है, जो आपको सीट से बांधे रखती है। फिल्म की कहानी है एक डाक्टर अभिमन्यु सूद (सोहम शाह) की जो एक कुशल सर्जन है, मगर उस पर मेडिकल नग्लिजेंस का आरोप है। वह एक सर्जरी कर रहे थे जिसके दौरान एक टीनेज की जान चली जाती है।

क्या है फिल्म की कहानी?

  • फिल्म की शुरूआत होती है नोटों से भरे एक बैग से, जिसमें पांच करोड़ रुपए हैं। उन पैसों को लेकर अभिमन्यु ऑपरेशन में मर चुके टीनेज के घरवालों के साथ आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट करने जा रहा है। अगर वह ये पैसे मृत पेशेंट के घरवालों को नहीं देता है, तो उसका मेडिकल लाइसेंस छिन सकता है और जिंदगी बर्बाद हो सकती है। रास्ते में ही उसे एक अननोन कॉलर से फोन आता है, जिसमें उसे बताया जाता है कि उसकी बेटी को किडनैप कर लिया गया है और फिरौती की रकम पांच करोड़ रुपए है।
  • अभिमन्यु एक तलाकशुदा शख्स है। उसकी टीनेज बेटी डाउन सिंड्रोम से पीड़ित है। वह बेटी और पत्नी को बरसों पहले छोड़ चुका है, क्योंकि वो डाउन सिंड्रोम की शिकार अपनी बेटी को अपनाना नहीं चाहता था। अब अभिमन्यु क्या करेगा? आउट ऑफ कोर्ट सेटेलमेंट करके वह अपनी जिंदगी की आजादी को चुनेगा या अपनी स्पेशल चाइल्ड को बचाएगा? उसके पास सिर्फ एक घंटा बाकी है? ऐसे दुष्कर हालत में क्या वह सही निर्णय ले पाएगा? इसे जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
  • क्रेजी एक बार फिर ऐसी फिल्म है जो भारतीय दर्शकों के लिए बिल्कुल नई है। यह फिल्म बेहतरीन संगीत, ट्विस्ट और रोमांच और बेजोड़ अभिनय के साथ देखने लायक है। गिरीश कोहली ने बहुत बढ़िया निर्देशन किया है। फिल्म को उन्होंने चार स्टार दिया है।

क्या कहते हैं दर्शक?

  • फिल्म क्रेजी का रिव्यू करते हुए एक यूजर ने लिखा, क्रेज़ी इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म है। इसकी सिनेमैटोग्राफी और स्क्रीनप्ले बेहतरीन है, जो लगातार आपकी दिलचस्पी जगाती है और फिल्म के साथ एक वास्तविक एपिसोड की तरह जुड़ाव पैदा करती है। यह फिल्म अनोखी फिल्मों के प्रेमियों के लिए जरूर देखने लायक है। मजा आया।
  • एक अन्य यूजर ने लिखा, सिनेमा अनुभव के लिहाज से यह फिल्म बहुत अच्छी है लेकिन निश्चित रूप से तुम्बाड के स्तर की नहीं है। एक यूजर ने लिखा, सोहम शाह ने तुम्बाड के बाद एक शानदार फिल्म पेश की। अनोखी कहानी और पटकथा। शानदार सिनेमाई सीन। चौंकाने वाला क्लाइमेक्स और दमदार एक्टिंग। एक साहसी फिल्म, जरूर देखने लायक फिल्म।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement