तेलंगाना विधान परिषद की तीन सीटों पर मतदान शुरू

img

हैदराबाद, गुरुवार, 27 फ़रवरी 2025। तेलंगाना विधान परिषद की तीन सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को यहां मतदान शुरू हो गया। चुनाव आयोग ने विधान परिषद सदस्य चुनाव के सुचारू संचालन के लिए विस्तृत व्यवस्था की है। मतदान शाम चार बजे समाप्त होगा और वोटों की गिनती तीन मार्च को होगी। तेलंगाना में 15 जिलों में फैली तीन विधान परिषद् की सीटों मेदक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव हो रहे हैं। जहां एकमात्र स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 56 उम्मीदवार मैदान में हैं, वहीं मेडक-निजामाबाद-अदिलाबाद-करीमनगर और वारंगल-खम्मम-नलगोंडा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में क्रमशः 15 और 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी सीधे तौर पर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही है, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) मुकाबले से बाहर हो गयी है। वर्तमान में टी जीवन रेड्डी (कांग्रेस) के पास मेडक-निजामाबाद-आदिलाबाद-करीमनगर स्नातक सीट है, जबकि रघोथम रेड्डी और ए नरसी रेड्डी संबंधित शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों से हैं। उनका कार्यकाल 29 मार्च को खत्म होगा। पुलिस ने मतदान समाप्त होने तक सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश जारी किए हैं, जिससे गैरकानूनी सभा पर रोक लगा दी गयी है। चुनाव नियमों के तहत संयुक्त वारंगल-खम्मम-नलगोंडा जिलों में शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश भी जारी किए गये हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement