Lenovo IdeaPad Slim 5 लैपटॉप लॉन्च

img

Lenovo ने प्रोफेशनल और क्रिएटर्स के लिए भारत में Lenovo IdeaPad Slim 5 Gen 10 AI लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। यह लैपटॉप दो स्टैंडर्ड साइज 14 इंच और 16 इंच में उपलब्ध है। इसमें AMD Ryzen AI 300 सीरीज प्रोसेसर, Zen 5 कोर, RDNA 3.5 ग्राफिक्स और AI कैपेसिटी के लिए XDNA 2 NPU को इंटीग्रेटड किया गया है। यहां हम आपको Lenovo IdeaPad Slim 5 के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Lenovo IdeaPad Slim 5 Price

  • Lenovo IdeaPad Slim 5 की शुरुआती कीमत 91,990 रुपये है। यह लैपटॉप लूना ग्रे और कॉस्मिक ब्लू में आता है। यह Lenovo.com, एक्सक्लूसिव स्टोर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और ऑफलाइन रिटेलर्स पर उपलब्ध है। एक कस्टम टू ऑर्डर (CTO) ऑप्शन भी उपलब्ध है जो यूजर्स को प्रोसेसर, मेमोरी और स्टोरेज जैसे स्पेसिफिकेशंस को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है। सपोर्ट के लिए लेनोवो प्रीमियम केयर शामिल है।

Lenovo IdeaPad Slim 5 Specifications

  • Lenovo IdeaPad Slim 5 में 14 इंच की WUXGA OLED डिस्प्ले है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है, जबकि 16 इंच वेरिएंट टच और नॉन-टच ऑप्शन के साथ IPS या 2.8K OLED ऑप्शन प्रदान करता है। दोनों मॉडल में एंटी-ग्लेयर स्क्रीन और 500 निट्स तक ब्राइटनेस का सपोर्ट करता है। लैपटॉप Ryzen AI 7 350 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 32GB DDR5 रैम और 1TB M.2 SSD स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप विंडोज 11 पर काम करता है। 
  • IdeaPad Slim 5 में 1080p FHD IR हाइब्रिड कैमरा, एक बैकलिट कीबोर्ड और एक 60Wh बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, दो यूएसबी-सी पोर्ट, दो यूएसबी-ए पोर्ट, एचडीएमआई 2.1 और एक हेडफोन/माइक कॉम्बो शामिल हैं। Lenovo ने पर्सनलाइज्ड लर्निंग के लिए लेनोवो एआई नाउ, लामा 3 पर बेस्ड एआई एजेंट और लेनोवो लर्निंग जोन जैसे एआई टूल शामिल किए हैं। लैपटॉप की मोटाई 16.9 मिमी है और ये मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी से लैस है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement