कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षायें शुरु

img

लखनऊ, सोमवार, 24 फ़रवरी 2025। सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम के बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट की परीक्षायें सोमवार सुबह शुरु हो गयीं। बोर्ड की परीक्षा में करीब 55 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। पहले दिन सुबह 8.30 से 11.45 बजे की पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गयीं जबकि दूसरी पाली में परीक्षा दो बजे से शुरु होगी। अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा एवं वित्त दीपक कुमार ने बोर्ड परीक्षा के तहत आज प्रथम पाली में राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज, आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज तथा ब्राइटवे इंटर कॉलेज, अलीगंज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव एवं संयुक्त निर्देशक प्रदीप कुमार उपस्थित रहे वहीं लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख जी राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के औचक निरीक्षण पर पहुंचे।

गौरतलब है कि हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 27 लाख 32 हजार 216 है जबकि इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों की संख्या 27 लाख पांच हजार 17 है। प्रदेश के 8140 केंद्रों पर पुलिस, एसटीएफ और पीएसी के जवानों के अलावा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सक्रिय किया गया है। नकलविहीन परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न् करायी जा रही हैं। परीक्षा केंद्रों पर मनोचिकित्सक भी मौजूद रहेंगे। पहली बार छात्रों के स्वास्थ्य की सुविधा की गई है। प्रयागराज जिले में महाकुंभ के कारण पहले दिन की परीक्षा स्थगित की गयी है। अब यह परीक्षा नौ मार्च को करायी जायेगी।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement