Realme Neo 7 SE में मिलेगा चाइनीज AI DeepSeek-R1

img

Realme ने अपकमिंग Neo 7 SE स्मार्टफोन के DeepSeek-R1 AI मॉडल के इंटिग्रेशन के साथ आने की पुष्टि की है। इससे पहले, इसकी सिस्टम कंपनी, Oppo भी DeepSeek-R1 के साथ साझेदारी कर चुकी है। ओप्पो ने बताया था कि उसका प्रीमियम फोल्डेबल फोन, Find N5 DeepSeek-T1 इंटीग्रेशन के साथ आएगा। यह एडवांस AI मॉडल कथित तौर पर Oppo के Xiaobu असिस्टेंट के साथ मिलकर सीमलेस वॉयस एक्टिवेशन और स्मार्ट फंक्शन को इनेबल करेगा। ऐसा प्रतीत होता है कि चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता अब तेजी से अपने डिवाइसेस को घरेलू AI मॉडल के साथ इंटिग्रेट करने की ओर बढ़ रहे हैं। Realme Neo 7 SE को चीन में 25 फरवरी को लॉन्च किया जाना है।

Realme ने चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, Weibo पर एक पोस्ट के जरिए पुष्टि की है कि उसके अपकमिंग Realme Neo 7 SE फोन में DeepSeek-R1 मॉडल को शामिल किया जाएगा। इसके जरिए स्मार्टफोन अधिक एडवांस AI फीचर्स लेकर आ सकता है। वहीं, कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से Neo 7 SE में AI-पावर्ड गेमिंग एन्हांसमेंट मिलेंगे।

Realme अपने Neo 7 SE को 'गेमिंग गॉड मशीन' के नाम से प्रोमोट कर रही है, जो स्पष्ट करता है कि इसमें बेहतर गेमिंग क्षमता होगी। यह भी पुष्टि की जा चुकी है कि अपकमिंग रियलमी डिवाइस MediaTek Dimensity 8400-Max चिपसेट के साथ आएगा। टीजर पोस्टर यह भी कहता है कि DeepSeek-R1 AI असिस्टेंट को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वह यूजर्स को गेम्स में मदद करेगा, खासतौर पर टर्न-बेस्ड स्ट्रैटेजी गेम्स में। वहीं, यह रियल-टाइम स्ट्रैटेजी रिकमेंडेशन देगा और गेमप्ले को बेहतर बनाने के लिए ऑनलाइन सर्च भी मुहैया कराएगा।

Realme Neo 7 SE में 7000mAh की बैटरी मिलने वाली है। यूं तो सटीक चार्जिंग क्षमता की जानकारी को पर्दे के पीछे रखा गया है, लेकिन यह तय है कि Realme इसमें फास्ट चार्जिंग क्षमता देगी। फोन में 6.78-इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले मिलेगा। इन सब की बदौलान यह निश्चित तौर पर गेमिंग के शौकीनों को टार्गेट करेगा। Realme के अनुसार, Neo 7 SE के इसके चिपसेट ने 1,884,673 का AnTuTu स्कोर हासिल किया है, जिससे यह अपने सेगमेंट में सबसे पावरफुल स्मार्टफोन में से एक बन गया है। 

यह भी पुष्टि की जा चुकी है कि Realme Neo 7 SE को 2,000 युआन (लगभग 23,890 रुपये) से कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा। बेहतर परफॉर्मेंस बनाए रखने के लिए डिवाइस एक एडवांस कूलिंग सिस्टम को इंटीग्रेटेड करता है जिसमें 7.7K सिंगल-लेयर वेपोर चैंबर और एक हाई एयरफ्लो थर्मल डिजाइन शामिल है। इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज मिल सकती है। लीक्स का कहना है कि डिवाइस के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर मिलेगा। वहीं, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement