रेमंड में हुई साइबर सुरक्षा से जुड़ी घटना, कुछ आईटी संपत्तियां हुईं प्रभावित

img

रियल एस्टेट कंपनी रेमंड लिमिटेड ने बुधवार को कंपनी में साइबर सुरक्षा से जुड़ी एक समस्या के बारे में जानकारी दी। इस घटना ने कंपनी के कुछ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) संपत्तियों को प्रभावित किया है। रेमंड लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी में एक साइबर सुरक्षा से जुड़ी घटना घटित हुई है और इसका प्रभाव कंपनी के कुछ आईटी संसाधनों पर पड़ा है।  कंपनी ने बताया कि प्रभावित संपत्तियों को अलग कर दिया है।

रेमंड लिमिटेड ने कहा कि इस घटना से हमारी मुख्य प्रणालियों और परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।  कंपनी ने कहा, ‘‘हमारे किसी भी ग्राहक या स्टोर परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है तथा वे सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं।’ रेमंड ने भरोसा दिया कि कंपनी की तकनीकी टीम ने साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की एक विशेष टीम और प्रबंधन के साथ मिलकर तुरंत प्रतिक्रिया दी और इस घटना के प्रभाव को कम करने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतीं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वह इस मामले की जांच कर रही है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement