रेमंड में हुई साइबर सुरक्षा से जुड़ी घटना, कुछ आईटी संपत्तियां हुईं प्रभावित

रियल एस्टेट कंपनी रेमंड लिमिटेड ने बुधवार को कंपनी में साइबर सुरक्षा से जुड़ी एक समस्या के बारे में जानकारी दी। इस घटना ने कंपनी के कुछ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) संपत्तियों को प्रभावित किया है। रेमंड लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी में एक साइबर सुरक्षा से जुड़ी घटना घटित हुई है और इसका प्रभाव कंपनी के कुछ आईटी संसाधनों पर पड़ा है। कंपनी ने बताया कि प्रभावित संपत्तियों को अलग कर दिया है।
रेमंड लिमिटेड ने कहा कि इस घटना से हमारी मुख्य प्रणालियों और परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। कंपनी ने कहा, ‘‘हमारे किसी भी ग्राहक या स्टोर परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है तथा वे सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं।’ रेमंड ने भरोसा दिया कि कंपनी की तकनीकी टीम ने साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों की एक विशेष टीम और प्रबंधन के साथ मिलकर तुरंत प्रतिक्रिया दी और इस घटना के प्रभाव को कम करने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतीं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि वह इस मामले की जांच कर रही है।


Similar Post
-
आईटीसी ने श्रेष्ठा नेचुरल का अधिग्रहण पूरा किया
विविध क्षेत्रों से जुड़ी आईटीसी ने श्रेष्ठा नेचुरल बायोप्रोडक्ट् ...
-
भारत ऊर्जा भंडारण सप्ताह में 200 से अधिक कार विनिर्माता लेंगे हिस्सा
भारत ऊर्जा भंडारण सप्ताह (आईईएसडब्ल्यू) में 200 से अधिक घरेलू यात्री ...
-
एयरटेल ने कर्नाटक में 1.80 लाख संदिग्ध लिंक पर लगाई रोक
दूरसंचार सेवाप्रदाता भारती एयरटेल ने बुधवार को दावा किया कि उसने ऑ ...