‘मूड ऑफ द नेशन’ पोल में अमिताभ-दीपिका टॉप पर

img

एक मीडिया ग्रुप के ‘मूड ऑफ द नेशन’ पोल में अभिनेताओं की श्रेणी में महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्रियों की श्रेणी में डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण टॉप पर हैं। अगस्त 2024 में भी यही नतीजा था और इस बार भी इनका जलवा बरकरार है। सर्वे में अगस्त 2024 से फरवरी 2025 तक के ट्रेंड्स को ध्यान में रखा गया है, लेकिन नतीजे बताते हैं कि अमिताभ और दीपिका की बादशाहत अब भी कायम है। अमिताभ और दीपका ने पीकू, कल्कि 2898 एडी जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया है। अभिनेताओं की श्रेणी में किंग खान शाहरुख दूसरे, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन
तीसरे, दबंग स्टार सलमान खान चौथे और खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार पांचवे स्थान पर हैं।

वहीं अभिनेत्रियों की श्रेणी में ऐश्वर्या राय दूसरे, रश्मिका मंदाना तीसरे, कैटरीना कैफ चौथे और कंगना रणौत पांचवें नंबर पर हंै। ओटीटी पर अभिनेताओं की श्रेणी में पंकज त्रिपाठी टॉप पर हंै, वहीं मनोज वाजपेयी दूसरे, अभिषेक बच्चन तीसरे, रवि किशन चौथे और जीतेंद्र कुमार पांचवे नंबर पर चुने गए हैं। अभिनेत्रियों में ओटीटी पर रवीना टंडन पहले, सुष्मिता सेन दूसरे, सामंथा रूथ प्रभु तीसरे, काजोल चौथे और सोनाक्षी सिन्हा पांचवें नंबर पर है। गायकों की श्रेणी में अरजित ङ्क्षसह पहले, सोनू निगम दूसरे, जुबिन नौटियाल तीसरे, योयो हनी सिंह चौथे और दिलजीत दोसांझ पांचवें नंबर पर हैं। वहीं पाश्र्व गायिका की श्रेणी में श्रेया घोषाल नंबर वन पर है। अलका याज्ञनिक दूसरे, नेहा कक्कड़ तीसरे, सुनिधि चौहान चौथे और पलक मुच्छल पांचवें नंबर पर हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement