राजधानी जयपुर सहित कई इलाकों में बादल छाए, हल्की बारिश हुई

जयपुर, मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025। एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजधानी जयपुर सहित अनेक इलाकों में मंगलवार को बादल छाए रहे और हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार की सुबह तक बीते चौबीस घंटों के दौरान राजधानी जयपुर में 1.6 मिलीमीटर, वनस्थली में 1.0 मिमी. और चूरू में 0.5 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा भी कई जगह बूंदाबांदी हुई। जयपुर शहर के अनेक इलाकों में मंगलवार को सुबह की शुरुआत बूंदाबांदी से हुई।
मौसम विभाग ने राज्य में कई जगह मंगलवार से बादल छाए रहने व कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। इसके अनुसार, 18 से 20 फरवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं कहीं बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है। आज मंगलवार को भरतपुर, जयपुर व बीकानेर में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा 19 और 20 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर तथा जोधपुर में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है।


Similar Post
-
आईडब्ल्यूएआई और दिल्ली सरकार सोनिया विहार-जगतपुर जलमार्ग को क्रूज पर्यटन के लिए विकसित करेंगे
नई दिल्ली, मंगलवार, 11 मार्च 2025। यमुना नदी में सोनिया विहार से ...
-
आनंद विहार में अस्थायी तंबू में लगी आग, तीन लोगों की जलकर मौत
नई दिल्ली, मंगलवार, 11 मार्च 2025। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार म ...
-
कार पलटने से चार युवको की मौत, दो घायल
जयपुर, मंगलवार, 11 मार्च 2025। राजस्थान में नागौर के सदर थाना क् ...