उत्तराखंड विस का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध
देहरादून, मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025। उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह के अभिभाषण से शुरू हो गया। अभिभाषण शुरू होते ही विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने सत्र अवधि बढ़ाने के लिए नारेबाजी शुरू कर दी और वेल में आ गए है। इस मध्य, राज्यपाल का अभिभाषण जारी है। अब मध्याह्न तीन बजे विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण अभिभाषण का वाचन करेंगी। राज्यपाल ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड, देश का पहला राज्य है। इसमें प्रमुख रूप से महिला हितों की रक्षा की गई है।
सत्र से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, विधायक खजान दास और पार्वती दास भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 18 से 20 फरवरी तक सदन संचालन का मसौदा निश्चित किया गया। जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण के बाद उस पर चर्चा और धन्यवाद प्रस्ताव होगा। 20 फरवरी को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर 12.30 बजे प्रदेश सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश करेंगे। पहली बार सत्र ई-विधानसभा में हो रहा है।
Similar Post
-
ईडी ने चैतन्य बघेल की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की
नई दिल्ली, गुरुवार, 13 नवंबर 2025। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत् ...
-
नवी मुंबई के व्यापारी से 2.75 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, चार आरोपियों पर मामला दर्ज
ठाणे, गुरुवार, 13 नवंबर 2025। नवी मुंबई पुलिस ने मोबाइल फोन निर् ...
-
ग्रेनेड हमले के नेटवर्क का भंडाफोड़, 10 लोग गिरफ्तार : पंजाब पुलिस
चंडीगढ़, गुरुवार, 13 नवंबर 2025। पंजाब पुलिस ने बृहस्पतिवार को ...
