उत्तराखंड विस का बजट सत्र शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध

देहरादून, मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025। उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह के अभिभाषण से शुरू हो गया। अभिभाषण शुरू होते ही विपक्षी कांग्रेस विधायकों ने सत्र अवधि बढ़ाने के लिए नारेबाजी शुरू कर दी और वेल में आ गए है। इस मध्य, राज्यपाल का अभिभाषण जारी है। अब मध्याह्न तीन बजे विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण अभिभाषण का वाचन करेंगी। राज्यपाल ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने वाला उत्तराखंड, देश का पहला राज्य है। इसमें प्रमुख रूप से महिला हितों की रक्षा की गई है।
सत्र से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, विधायक खजान दास और पार्वती दास भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 18 से 20 फरवरी तक सदन संचालन का मसौदा निश्चित किया गया। जिसमें राज्यपाल के अभिभाषण के बाद उस पर चर्चा और धन्यवाद प्रस्ताव होगा। 20 फरवरी को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दोपहर 12.30 बजे प्रदेश सरकार का वित्तीय वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश करेंगे। पहली बार सत्र ई-विधानसभा में हो रहा है।


Similar Post
-
‘आप’ ने विसावदर विधानसभा उपचुनाव के लिए इटालिया को उम्मीदवार बनाया
अहमदाबाद, रविवार, 23 मार्च 2025। गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा रा ...
-
मणिपुर: अरम्बाई तेंगोल सदस्यों के साथ झड़प में यूएनएलएफ (पामबेई) के चार उग्रवादी घायल
इंफाल, रविवार, 23 मार्च 2025। मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में मे ...
-
जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
श्रीनगर, रविवार, 23 मार्च 2025। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले मे ...