केंद्र सरकार की बदइंतजामी के कारण गई श्रद्धालुओं की जान: संजय सिंह
नई दिल्ली, रविवार, 16 फ़रवरी 2025। आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के लिए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की बदइंतजामी और निष्क्रियता को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि देश में बार-बार रेल दुर्घटनाएं हो रही हैं और कितनी दुर्घटनाओं के बाद रेल मंत्री और केंद्र सरकार की जवाबदेही तय होगी? पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि रेलवे प्रशासन की बदइंतजामी और निष्क्रियता के चलते शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में महाकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालु और लोग अपने अन्य कामों के लिए जा रहे थे। इस हादसे में मृतकों की सही संख्या अब तक सामने नहीं आई है, जहां कुछ लोग इसे 15 बता रहे हैं, वहीं कुछ 18 का आंकड़ा बता रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि असल संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है। सरकार की निष्क्रियता और लापरवाही के चलते ऐसी घटनाएं बार-बार होती हैं, लेकिन सरकार सबसे पहले उन्हें दबाने का काम करती है। मृतकों और घायलों के प्रति कोई संवेदना नहीं दिखाई जाती, उल्टे पत्रकारों के मोबाइल तोड़े जाते हैं ताकि वह घटना की सच्चाई को कैमरे में कैद न कर सकें।
Similar Post
-
भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर चर्चा की
नई दिल्ली, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। भारत और चीन की सेनाओं ने पूर् ...
-
झारखंड में पीपीपी के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र की मंजूरी
रांची, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। झारखंड सरकार को राज्य में सार्व ...
-
केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में चार नवंबर से शुरू होगी एसआईआर की प्रक्रिया
पुडुचेरी, बुधवार, 29 अक्टूबर 2025। केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेर ...
