किसान नेता बलदेव सिरसा को दिल से जुड़ी समस्या के बाद अस्पताल ले जाया गया

img

चंडीगढ़, बुधवार, 12 फ़रवरी 2025। वरिष्ठ किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को बुधवार को खनौरी प्रदर्शन स्थल पर दिल से जुड़ी समस्या होने के बाद पटियाला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। खनौरी में मौजूद किसान नेताओं ने बताया कि सिरसा बीते कई महीनों से किसानों के प्रदर्शन में शामिल रहे हैं। सिरसा ने बुधवार सुबह अचानक सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें पटियाला के सरकारी अस्पताल भेजा गया। किसानों द्वारा आंदोलन के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में खनौरी प्रदर्शन स्थल पर बुधवार को ‘किसान महापंचायत’ का आयोजन किया गया था।

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक वरिष्ठ किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले साल 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। डल्लेवाल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रिय रंजन के नेतृत्व में केंद्र सरकार के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा को 14 फरवरी को चंडीगढ़ में होने वाली बैठक में उनकी मांगों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया था। बैठक के बाद उन्हें चिकित्सा सहायता मिलनी शुरू हुई।

डल्लेवाल ने अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल समाप्त नहीं की। उन्हें केवल ड्रिप के जरिए तरल पदार्थ दिए जा रहे हैं। डल्लेवाल पहले ही कह चुके हैं कि जब तक केंद्र सरकार एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत किसानों की मांगों को स्वीकार नहीं कर लेती तब तक वह अपना अनशन समाप्त नहीं करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के किसान पिछले साल 13 फरवरी से पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली की ओर कूच करने की अनुमति नहीं दी थी जिसके बाद वे सीमा स्थल पर ही डटे हुए हैं और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement