कल्याणकारी योजनाओं से पहले संपदा विकास होना चाहिए: तेदेपा सांसद

नई दिल्ली, सोमवार, 10 फ़रवरी 2025। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद लावू श्रीकृष्ण ने सोमवार को अपने गृह राज्य आंध्र प्रदेश में अवसंरचना विकास का जिक्र करते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं से पहले संपदा विकास होना चाहिए। लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए श्रीकृष्ण ने कहा कि तेदेपा कल्याणकारी योजनाओं के पक्ष में है, लेकिन इससे पहले संपदा विकास होना चाहिए और दोनों साथ-साथ चलने चाहिए। उन्होंने केंद्रीय बजट की प्रशंसा करते हुए आयकर पर सरकार के फैसले के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया। तेदेपा सांसद ने आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती के विकास के लिए बजट में आवंटन की भी प्रशंसा की।
उन्होंने सरकार से मांग की कि जिस तरह केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आठवां वेतन आयोग आने वाला है और महंगाई के अनुरूप उनका वेतन बढ़ने वाला है, इसी तरह किसान सम्मान निधि के तहत दी जाने वाली राशि में भी वृद्धि होनी चाहिए। श्रीकृष्ण ने कहा कि 2018 से पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को साल में छह हजार रुपये ही मिल रहे हैं। उन्होंने काश्तकारों को भी इस योजना के तहत आर्थिक मदद दिए जाने की मांग सरकार से की।


Similar Post
-
‘आप’ ने विसावदर विधानसभा उपचुनाव के लिए इटालिया को उम्मीदवार बनाया
अहमदाबाद, रविवार, 23 मार्च 2025। गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा रा ...
-
मणिपुर: अरम्बाई तेंगोल सदस्यों के साथ झड़प में यूएनएलएफ (पामबेई) के चार उग्रवादी घायल
इंफाल, रविवार, 23 मार्च 2025। मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में मे ...
-
जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
श्रीनगर, रविवार, 23 मार्च 2025। जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले मे ...