पंजाब के पटियाला में कूड़े के ढेर से रॉकेट के सात खोल बरामद: पुलिस

चंडीगढ़, सोमवार, 10 फ़रवरी 2025। पंजाब के पटियाला जिले में सोमवार को कूड़े के ढेर से रॉकेट के सात खोल बरामद किए गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पंजाब पुलिस के उप महानिरीक्षक (पटियाला रेंज) मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि इन खोलों में विस्फोटक नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि रॉकेट के खोल पटियाला रोड पर कूड़े के ढेर से एक बैग में बरामद किए गए। पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नानक सिंह ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा, ‘‘हमें एक राहगीर से सूचना मिली कि छह से सात रॉकेट खोल मिले हैं।’’ एसएसपी ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ते और तोड़फोड़ रोधी दल को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच के दौरान, रॉकेट के खोल में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।’’
एसएसपी ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि खोल को किसी कबाड़ी ने फेंका है।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि, पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम इस समय किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहे हैं।’’ एसएसपी ने बताया कि वे इस मामले में सेना के अधिकारियों को भी शामिल करेंगे। उन्होंने कहा कि सेना के विशेषज्ञ यह जांच करेंगे कि ये खोल कितने पुराने थे और यहां कैसे पहुंचे। अधिकारी ने कहा कि पुलिस आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी और अन्य सुराग भी जुटाएगी। एक सवाल के जवाब में एसएसपी ने कहा, ‘‘रॉकेट के खोल मिलने की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे। हम जल्द ही उस व्यक्ति का पता लगा लेंगे जिसने ये रॉकेट के खोल फेंके थे।’’


Similar Post
-
ईडी मामले में यूनिटेक के रमेश चंद्रा को जमानत
नई दिल्ली, शुक्रवार, 21 मार्च 2025। दिल्ली उच्च न्यायालय ने शुक ...
-
कॉलेजियम ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश वर्मा के तबादले की प्रक्रिया शुरू की
नई दिल्ली, शुक्रवार, 21 मार्च 2025। दिल्ली उच्च न्यायालय के न्य ...
-
गोवा में विस्फोटकों के एक गोदाम में हुआ भीषण धमाका
पणजी, शुक्रवार, 21 मार्च 2025। दक्षिणी गोवा में एक निजी फैक्टरी ...