फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का ट्रेलर रिलीज

img

बॉलीवुड स्टार अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की आने वाली फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के ट्रेलर में लव ट्रायंगल नहीं बल्कि ‘सर्कल’ देखने को मिला है। फिल्म मेकर्स ने ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, इस सीजन के सबसे बड़े पागलपन के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ये लव ट्रायंगल नहीं, फुल सर्कल है! ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का ट्रेलर आउट हो चुका है।

फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी’ फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है।इसकी कहानी अर्जुन कपूर के किरदार और उसकी दो बीवियों के इर्द-गिर्द घूमती है।ट्रेलर में नजर आता है कि अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर पूर्व पति-पत्नी हैं।भूमि की याददाश्त खो जाती है और वह पिछली बातें भूल जाती है। ट्रेलर में अर्जुन कपूर भूमि और रकुल के बीच फंसते नजर आये । कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशक मुदस्सर अजीज और निर्माता वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख हैं।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement