सैफ के बेटे इब्राहिम को लांच करेंगे करण जौह
बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर जल्द ही सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मैं 12 साल का था जब मैं अमृता उर्फ डिंगी से मिला जैसे उसे प्यार करने वाले कहते हैं। उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन के लिए मेरे पिता के साथ फिल्म दुनिया की थी। मुझे याद है कि कैमरे के सामने किस तरह उनका ग्रेस और एनर्जी थी। लेकिन जो बात मुझे सबसे ज्यादा याद है, वो है उनके और उनके हेयर स्टाइलिस्ट के साथ किया हमारा चाइनीज डिनर, जिसके बाद हमने जेम्स बॉन्ड की मूवी देखी थी।
करण जौहर ने लिखा, जब हम दोबारा मिले उन्होंने मुझे अपने की तरह ट्रीट किया, यही चीज उनके बच्चों के साथ आगे बढ़ी। सैफ के साथ मेरी पहली मुलाकात आनंद महेंद्रू के ऑफिस में हुई। यंग, चार्मिंग, एफर्टलेस, ठीक वैसा ही जैसा मुझे पहले बार इब्राहिम से मिलते हुए लगा। एक स्ट्रॉन्ग दोस्ती, जो हमारी जेनरेशन और खुशकिस्मती से बच्चों के साथ भी जारी है।
करण जौहर ने लिखा, मैं इस परिवार को 40 सालों से जानता हूं। दुनिया और 2 स्टेट्स में अमृता के साथ, कल हो न हो से लेकर कुर्बान तक सैफ के साथ और सारा के साथ सिंबा और कई फिल्में जो आने वाली हैं। मैं इस परिवार को उनके दिलों के लिए जानता हूं। फिल्में इनके खून, इनके जीन्स और इनके पेशन में हैं। हमने एक नए टैलेंट के लिए रास्ता बनाया है, एक ऐसा जिसे दुनिया को दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता हूं। तो बने रहिए क्योंकि इब्राहिम अली खान हमारे दिलों और जल्द ही स्क्रीन पर भी छाने वाले हैं।
Similar Post
-
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘धुरंधर’
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारतीय बाजार में 16 ...
-
अनुपम खेर ने करीना कपूर के साथ साझा की यादें, बताया 'बेहतरीन अभिनेत्री'
अभिनेता अनुपम खेर ने विमान में अभिनेत्री करीना कपूर खान से हुई मुला ...
