Nothing Phone (3a) 4 मार्च को होगा लॉन्च!

img

Nothing की ओर से आने वाले मार्च में एक इवेंट की अधिकारिक घोषणा की गई है। संभावना है कि कंपनी इस इवेंट में Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) Plus को लॉन्च कर सकती है। ये दोनों ही डिवाइसेज कई सर्टिफिकेशन में नजर आ चुके हैं। साथ ही इनके मेन स्पेसिफिकेशंस भी लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। फोन में 6.8 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले आ सकता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है। इसमें 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज आ सकती है। फोन Android 15 आधारित Nothing OS 3.1 के साथ आ सकता है। आइए जानते हैं इन दोनों डिवाइसेज के फीचर्स में और क्या होगा खास। 

Nothing Phone (3a) के स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं। कंपनी 4 मार्च 2025 को एक इवेंट आयोजित करने की घोषणा कर चुकी है जिसमें Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) Plus को पेश किया जा सकता है। टिप्स्टर @gadget_bits ने X पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें Nothing Phone (3a) के स्पेसिफिकेशंस बताए गए हैं। फोन में 6.8 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। फोन में Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट मिल सकता है। इसमें 12 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज आ सकती है। फोन Android 15 आधारित Nothing OS 3.1 के साथ आ सकता है। 

कैमरा डिपार्टमेंट की ओर देखें तो Nothing Phone (3a) में 50MP का मेन कैमरा OIS के साथ आ सकता है। इसमें 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा साथ में होगा और तीसरा सेंसर 50MP का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। फ्रंट में फोन 32MP के सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4 और NFC का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में फिर से रियर पैनल में ग्लिफ लाइट्स  देखने को मिल सकते हैं। फोन को लेकर कंपनी ने अधिकारिक घोषणा कर दी है लेकिन स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स का संकेत अभी नहीं दिया है। लेकिन बहुत जल्द इसके मेन स्पेसिफिकेशंस से कंपनी पर्दा उठा सकती है। 

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement