स्काई फोर्स को जबरदस्त रिस्पांस, पहले वीकेंड में 62 करोड़ की कमाई

img

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म स्काईफोर्स ने अपने पहले वीकेंड के दौरान भारतीय बाजार में करीब 62 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ निमरत कौर, सारा अली खान और वीर पहाडिय़ा की अहम भूमिका है। ‘स्काई फोर्स’ में अक्षय कुमार और वीर पहाडिय़ा इंडियन एयरफोर्स के पायलट्स के किरदार में हैं। यह फिल्म स्क्वाड्रन लीडर देवय्या और भारतीय वायु सेना के अन्य सदस्यों की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 1965 भारत-पाक युद्ध दौरान लड़ाई लड़ी थी। फिल्म स्काई फोर्स गणतंत्र दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को रिलीज हुई है।

ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत के बाद फिल्म स्काई फोर्स लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म स्काईफोर्स ने पहले दिन भारतीय बाजार में 12.25 करोड़ का कारोबार किया। इसके बाद दूसरे दिन भी कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला। इस फिल्म ने दूसरे दिन 22 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की। फिल्म स्काईफोर्स ने तीसरे दिन 27.50 करोड़ की कमाई कर ली है। इस तरह फिल्म स्काईफोर्स तीन दिनों में भारतीय बाजार में करीब 62 करोड़ रूपये की कमाई कर चुकी है। वीर पहाडिय़ा ने फिल्म स्काईफोर्स के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म स्काईफोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है,जबकि इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजन और अमर कौशिक और जियो स्टूडियोज़ के तहत ज्योति देशपांडे ने किया है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement