जयपुर में होगा 25वां आइफा अवॉड्र्स, शाहरुख-कार्तिक करेंगे होस्ट
राजस्थान की राजधानी जयपुर में अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा) का 25वां संस्करण आयोजित किया जाएगा। आइफा अवॉड्र्स का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन जयपुर में 08-09 मार्च को आयोजित होगा। इस आयोजन की शुरूआत आठ मार्च को सोभा रियल्टी आइफा डिजिटल अवाड्र्स के साथ होगी। आइफा का ग्रैंड फिनाले नौ मार्च को होगा, जिसमें सिनेमा के सितारों को सम्मानित किया जाएगा और वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा के प्रभाव का जश्न मनाया जाएगा।
शाहरुख खान और कार्तिक आर्यन आइफा अवॉड्र्स को होस्ट करेंगे। शाहरुख खान ने कहा कि आइफा मेरी सबसे खूबसूरत यादों का हिस्सा है। लंदन में हुए पहले आयोजन से लेकर आज तक, यह भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान को बढ़ावा देने वाला एक विशेष मंच है। आइफा केवल एक अवॉर्ड शो नहीं है, बल्कि यह हमारी कला, संस्कृति और कहानियों को दुनियाभर में ले जाने की विरासत है। जयपुर, राजस्थान की समृद्ध परंपरा और रंगीन संस्कृति के बीच, यह आयोजन बेहद खास होगा। मैं इस जादुई सफर में अपने प्रशंसकों और दोस्तों के साथ नई यादें बनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। कार्तिक आर्यन ने कहा कि मैं जयपुर, राजस्थान के जीवंत हृदय में भारतीय सिनेमा की वैश्विक सफलता का जश्न मनाने के लिए रोमांचित हूं, क्योंकि मुझे इस मार्च में आइफा की ऐतिहासिक 25वीं वर्षगांठ समारोह की मेज़बानी करने का सम्मान मिला है। जिसका मुझे बेसब्री से इंतज़ार था और यह 2025 की शुरुआत करने का सबसे सही तरीका है।
Similar Post
-
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘धुरंधर’
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारतीय बाजार में 16 ...
-
अनुपम खेर ने करीना कपूर के साथ साझा की यादें, बताया 'बेहतरीन अभिनेत्री'
अभिनेता अनुपम खेर ने विमान में अभिनेत्री करीना कपूर खान से हुई मुला ...
