स्काई फोर्स : साहस और देशभक्ति की एक अनकही कहानी
गणतंत्र दिवस से पहले अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले ही दिन करीब 11 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ये अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्मों से काफी अधिक है। इसके साथ ही स्काई फोर्स 2025 की हिंदी फिल्मों में सबसे अच्छी ओपनिंग की है। इस फिल्म में वीर पहाड़िया ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में पहली बार साल 1965 के भारत-पाक युद्ध से जुड़ी सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है।
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ स्कवार्डन लीडर टी विजय (वीर पहाड़िया) के सर्वोच्च बलिदान की कहानी पर आधारित है। 1965 की भारत-पाक जंग के दौरान पाकिस्तान ने अमरीका से मिले एडवांस फाइटर प्लेन से भारतीय वायुसेना के ठिकानों पर जोरदार हमला बोलकर भारी नुकसान पहुंचाया। विंग कमांडर केओ आहूजा (अक्षय कुमार) को अपनी टीम के साथ जवाबी हमला करने की जिम्मेदारी मिलती है। हालांकि, उस दौरान भारतीय वायुसेना के पास पाकिस्तान के एडवांस लड़ाकू जहाजों के मुकाबले कम ताकत वाले लड़ाकू जहाज थे। बावजूद इसके विंग कमांडर आहूजा और उनकी टीम ने पाकिस्तान के बेहद मजबूत माने जाने वाले सरगोधा एयरबेस पर सरप्राइज अटैक करके मौजूद कई फाइटर प्लेन को तबाह कर दिया।
इस मिशन के दौरान स्कवार्डन लीडर टी विजय लौटकर बेस पर नहीं आए। उनके जहाज के नष्ट होने की खबर आई, लेकिन टी विजय की कोई जानकारी नहीं मिली। इस सफल मिशन के लिए विंग कमांडर आहूजा और उनकी टीम के साथियों को वीरता पदक से सम्मानित किया गया, लेकिन वह अपने साथी टी विजय को भुला नहीं पाए और उनको तलाशने में जुटे रहे। विंग कमांडर आहूजा अपने साथी पायलट की वीरता को किस तरह सम्मान और पहचान दिलाते हैं यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाना होगा।
एक्टिंग की करें, तो देशभक्ति फिल्मों के सुपरस्टार माने जाने वाले अक्षय कुमार ने लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद अच्छी वापसी की है। वह फिल्म में अपने रोल के साथ पूरा न्याय करते हैं। वहीं इस फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले वीर पहाड़िया ने दिखा दिया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं। उन्होंने पहली ही फिल्म में अपने रोल को पूरी शिद्दत से निभाया है। फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी ठीकठाक काम किया है।
Similar Post
-
500 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘धुरंधर’
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने भारतीय बाजार में 16 ...
-
अनुपम खेर ने करीना कपूर के साथ साझा की यादें, बताया 'बेहतरीन अभिनेत्री'
अभिनेता अनुपम खेर ने विमान में अभिनेत्री करीना कपूर खान से हुई मुला ...
