कंतारा: चैप्टर 1 में होगा भव्य वॉर सीक्वेंस

img

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की आने वाली फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 में भव्य वॉर सीक्वेंस होगा। होम्बले फिल्म्स की फिल्म कंतारा में ऋषभ शेट्टी ने मुख्य भूमिका निभायी थी। इस फिल्म ने दुनियाभर में जबरदस्त सफलता हासिल की। फिल्म को शानदार रिव्यूज मिले, जहां क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों ने इसके दमदार एक्शन, दिलचस्प कहानी और ऋषभ शेट्टी की बेहतरीन परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की। उनकी एक्टिंग ने हर सीन को यादगार बना दिया और फिल्म को एक सिनेमैटिक मास्टरपीस का दर्जा दिलाया।

कंतारा की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स ने कंतारा: चैप्टर 1 का अनाउंसमेंट कर दिया। मेकर्स इस फिल्म को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इस समय एक बड़े पैमाने पर वॉर सीक्वेंस की शूटिंग चल रही है, जिसमें कई इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट और भारी-भरकम क्रू शामिल है। होम्बले फिल्म्स इस समय कंतारा: चैप्टर 1 के लिए एक बड़े लेवल का वॉर सीक्वेंस शूट कर रही है। प्रोडक्शन हाउस ने इसके लिए एक बड़े क्रू और कई इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट्स के साथ काम किया है। यह वॉर सीक्वेंस कुछ ऐसा होगा, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया है।यह फिल्म का क्लाइमैक्स सीक्वेंस होगा, जिसे शूट करने में पूरे तीन महीने लगेंगे।

कांतारा चैप्टर 1, कर्नाटका के कदंबा काल में सेट है। कदंबा कर्नाटका के कुछ हिस्सों के प्रमुख शासक थे और इस क्षेत्र की वास्तुकला और संस्कृति को आकार देने में उनका बड़ा हाथ था। कदंबा काल को भारतीय इतिहास का सुनहरा युग माना जाता है, जो अपनी समृद्धि और भा जाने वाली खूबसूरती के लिए जाना जाता है। फिल्म कंतारा: चैप्टर 1 के लिए ऋषभ शेट्टी ने कालारीपयट्टू की ट्रेनिंग ली है।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement