लखीमपुर खीरी में 10 करोड़ रुपये कीमत का मेफेड्रोन जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

img

लखीमपुर खीरी (उप्र), रविवार, 19 जनवरी 2025। उत्तर प्रदेश के मादक पदार्थ रोधी कार्य बल (एएनटीएफ) और पुलिस की एक विशेष टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र में दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक किलोग्राम मादक पदार्थ मेफेड्रोन (एमडी) बरामद किया गया है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस की ओर से जारी एक बयान के अनुसार शनिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के सैधारी गांव के पास छापा मारकर एक निजी अस्पताल रॉयल केयर मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। बयान में खीरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा के हवाले से बताया गया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान खीरी जिले के राकेश विश्वकर्मा और विक्रम सिंह के रूप में हुई है।

एसपी ने बताया कि इस संबंध में सदर कोतवाली पुलिस में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और अन्य आरोपियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। उत्तर प्रदेश एएनटीएफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पड़ोसी देश नेपाल से सस्ते दामों पर मेफेड्रोन की तस्करी करने की बात कबूल की, जिसे वे नेपाल से सटे जिलों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने कबूल किया कि गिरफ्तारी के दिन वे एक ग्राहक को तस्करी किया गया मादक पदार्थ देने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement