सूर्या स्टारर वादी वासल की जल्द शुरू होगी शूटिंग

img

निर्देशक वेत्रिमारन की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर 'वादी वासल' की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। फिल्म में सुपरस्टार सूर्या मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता कलईपुली ​​एस थानु ने 'वादी वासल' को लेकर प्रशंसकों को जानकारी दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मट्टू पोंगल के अवसर पर फिल्म निर्माता कलईपुली एस थानु ने निर्देशक वेत्रिमारन और सूर्या के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और तमिल में कैप्शन देते हुए लिखा, “'वादी वासल’ दुनिया की खुशियों के बीच खुलने जा रहा है। बता दें, चार दिनों तक चलने वाले त्योहार पोंगल के तीसरे दिन को मट्टू पोंगल के नाम से जाना जाता है। इस दिन दक्षिण भारतीय राज्यों में बैलों की पूजा की जाती है। इसके बाद आज के दिन ही लोकप्रिय खेल 'जल्लीकट्टू' में भाग लेने वाले बैलों को मैदान में प्रवेश कराया जाता है।

‘वादी वासल’ मशहूर तमिल लेखक सीसु चेल्लप्पा के उपन्यास 'वादी वासल' पर आधारित है, जो 'वादी वासल' जल्लीकट्टू बैल-वश में करने के खेल पर आधारित है। फिल्म में संगीत निर्देशक जीवी प्रकाश हैं, जिन्होंने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है। प्रकाश ने साल 2022 में यह जानकारी दी थी कि उन्होंने निर्देशक वेत्रिमारन की 'वादी वासल' के दो से तीन गानों के लिए संगीत तैयार किया है। जीवी प्रकाश ने एक्स पर चैट सेशन के दौरान एक प्रशंसक के पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए यह जानकारी दी थी। निर्देशक वेत्रिमारन के साथ अपने काम को लेकर संगीत निर्देशक ने बताया था, "हम अब 'वादी वासल' पर काम कर रहे हैं। हमने पहले ही दो-तीन गीतों को तैयार कर लिया है। 'वादी वासल' में लोक संगीत डाला गया है और उसका एल्बम देहाती और देशी संगीत होगा।" फिल्म को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है, जिसके अनुसार पता चलता है कि फिल्म तीन भागों में बनाई जाएगी। हालांकि, फिल्म निर्माताओं की ओर से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।

Similar Post

LIFESTYLE

AUTOMOBILES

Recent Articles

Facebook Like

Subscribe

FLICKER IMAGES

Advertisement