प्रवेश वर्मा ने नयी दिल्ली विस क्षेत्र से किया नामांकन दाखिल
नई दिल्ली, बुधवार, 15 जनवरी 2025। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया और इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव हारेंगे तथा भाजपा सरकार बनाएगी। वर्मा के नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और नयी दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज मौजूद थीं। श्री वर्मा ने नामांकन दाखिल करने से पहले रोड किया। इससे पहले श्री वर्मा ने गौरी शंकर मंदिर, वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर सहित कई मंदिरों में पूजा-अर्चना की।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी श्री केजरीवाल चुनाव हारने जा रहे हैं और भाजपा 08 फरवरी को सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा, ''मैं हनुमान मंदिर और गौरी शंकर मंदिर गया था और अब वाल्मीकि मंदिर आया हूं। मैं नामांकन दाखिल करने से पहले आशीर्वाद लेने आया हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं नयी दिल्ली विधानसभा के लोगों के लिए काम कर पाऊंगा। श्री केजरीवाल हारने जा रहे हैं। न केवल नयी दिल्ली विधानसभा में, बल्कि पूरी दिल्ली में और भाजपा 08 फरवरी को सरकार बनाने जा रही है और इसी वजह से वह (श्री केजरीवाल)अपना संयम खो चुके हैं। नयी दिल्ली के निवासियों ने मुझे बताया है कि वे केजरीवाल को वोट नहीं देंगे।
Similar Post
-
ठाणे की अदालत ने मकोका के तहत दर्ज डकैती मामले में नौ आरोपियों को बरी किया
ठाणे, मंगलवार, 16 दिसंबर 2025। ठाणे की एक अदालत ने 2016 में महाराष् ...
-
झारखंड: धनबाद में एक इमारत में आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत
धनबाद, मंगलवार, 16 दिसंबर 2025। झारखंड के धनबाद जिले में एक तीन म ...
-
मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर कई वाहन टकराए, 13 लोगों की मौत व 35 अन्य घायल
मथुरा (उप्र), मंगलवार, 16 दिसंबर 2025। मथुरा में यमुना एक्सप्रेस ...
